प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिले के थाना जेठवारा पुलिस ने सड़क जाम करके आवागमन बाधित करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी सहित तेरह लोंगों पर नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
जेठवारा के थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि जिला पंचायत चुनाव के मतदान के दिन (शनिवार सुबह) पुलिस की तलाशी से नाराज जिला पंचायत प्रत्याशी क्षमा सिंह व उनके पति अभय सिंह पप्पन ने बढ़नी मोड़ पर अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक घनश्याम की तहरीर पर रविवार शाम भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह व उनके पति सहित तेरह लोंगों पर नामजद और दस पंद्रह अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।





