प्रतापगढ़ (उप्र)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज कैथोला में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
लालगंज के पुलिस उपाधीक्षक रमेश चन्द्र ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना सोमवार देर रात हुई। कार सवार आशा देवी 65, उनका बेटा सुजीत (31) और बहू रानी देवी (25) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें इलाहाबाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।