टेक न्यूज। Realme 12+ 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट है। रियलमी कम्पनी अपने ग्राहकों को Realme 12+ 5G पर अच्छा ऑफर दे रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर भारी छूट मिल रही है। Realme 12+ 5G को ई-कॉमर्स साइट से लेने पर कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर से भारी बचत हो रही है। इसके अलावा पुराना फोन देकर एक्सचेंज ऑफर से फोन सस्ते में अपना बना सकते हैं। आइए Realme 12+ 5G पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से जानें—
Realme 12+ 5G की कीमत और छूट
Realme 12+ 5G का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 19,800 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि (8GB+256GB वेरिएंट) बीते साल मार्च में 21,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 18,550 रुपये हो जाएगी।
Realme 12+ 5G की खासियत
Realme 12+ 5G में 6.67 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 67W सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
इस स्मार्टफोन में इसके आपको रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, और USB Type-C दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.95 मिमी, चौड़ाई 75.45 मिमी, मोटाई 7.87 मिमी और वजन 190 ग्राम है।