लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। रविवार को कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह और गोण्डा के विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की।
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब चार दिन पहले ही पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी सीएम योगी से भेंट की थी। लगातार हो रही इन मुलाकातों को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
बृजभूषण शरण सिंह लंबे समय से बीजेपी के प्रभावशाली नेता रहे हैं, लेकिन महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में नाम आने के बाद उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। अब उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज से सांसद चुना गया है।
ऐसे में परिवार का दोबारा सक्रिय राजनीतिक संवाद बढ़ाना और खुद सीएम योगी से मुलाकात करना इस ओर संकेत कर रहा है कि बृजभूषण परिवार पार्टी में फिर से ताकतवर भूमिका निभाने की तैयारी में है।