पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत

शिवेंद्र सिंह

जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता : बंगाल में नगर निकायों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने परचम लहराया है।

समग्र नतीजे नहीं आने पर भी अभी तक जो परिणाम व रुझान सामने आए हैं उसमें ममता बनर्जी की पार्टी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है। ग्राम पंचायत की कुल 63229 सीटों में से तृणमूल ने अब तक 30,995 पर जीत दर्ज की। बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अब तक 5,685 सीटें जीती। बंगाल में नगर निकायों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने परचम लहराया है। समग्र नतीजे नहीं आने पर भी अभी तक जो परिणाम व रुझान सामने आए हैं

भाजपा ने इतनी सीटों पर दर्ज की जीत
दूसरी तरफ बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अब तक 5,685 सीटें जीती हैं अथवा वहां आगे चल रही है। माकपा 1024, कांग्रेस 542 व अन्य 592 सीटों पर जीती हैं अथवा बढ़त बनाए हुई हैं। वहीं जिला परिषद की कुल 928 सीटों में से तृणमूल ने अब तक 46 सीटें जीती हैं अथवा आगे चल रही है। अन्य दलों का अब तक वहां खाता भी नहीं खुल पाया है। इसी तरह पंचायत समिति की कुल 9,730 सीटों में से तृणमूल ने अब तक 1,195 सीटें जीती हैं अथवा बढ़त बनाए हुई है। माकपा 3, भाजपा व कांग्रेस 2-2 व अन्य एक सीट पर जीती हैं अथवा आगे चल रही हैं।

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना कल भी जारी रहेगी इसलिए समग्र नतीजे आने में वक्त लगेगा। तृणमूल कांग्रेस के सांसद व राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष के ‘नो वोट फॉर ममता’ अभियान को ‘नाउ वोट फॉर ममता’ में बदलने के लिए हम जनता के आभारी हैं। तृणमूल के ‘नव ज्वार’ अभियान को मिले अपार समर्थन की बदौलत हम भारी जनादेश प्राप्त करने को लेकर निश्चिंत है, जो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हमारा मार्ग प्रशस्त करेगा।

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने टीएमसी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हालांकि जिस तरह से मतगणना हो रही है, वह लोकतंत्र की हत्या का दूसरा चरण है। हमारे प्रत्याशियों व मतगणना एजेंटों को पीटा गया। राज्य चुनाव ने 34 शिकायतों में से अब तक न तो एक का भी जवाब दिया है और न ही किसी मामले में कार्रवाई की है। यह बेहद निंदनीय है।

इस बीच कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आतंक हुआ है। चुनाव मजाक बनकर रह गया। इससे बंगाल की छवि पर कालिख पुत गई है। इसके अलावा माकपा के राज्य अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने कहा कि चुनावी हिंसा के बीच माकपा लड़ती रही। लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हम इसे जारी रखेंगे।

 

RELATED ARTICLES

प्रदेश में लगातार बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटना : त्रिलोक त्यागी

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी...

एकेटीयू के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 से

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया...

प्रकृति का रौद्र रूप हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश में जल प्रलय

देश में बारिश का कहर जारी है। बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के चलते यहां 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।...

Latest Articles