कार्तिक पूर्णिमा पर हुआ रेडियो जयघोष का विशेष कार्यक्रम
लखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार 27 नवम्बर को जानकीपुरम सेक्टर.डी स्थित जयति भारतम में दिव्यांग बच्चों के साथ रेडियो जयघोष ने विशेष कार्यक्रम फिल्माया। इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना सुनायी। रेडियो जयघोष की एडमिन आॅफिसर अंकिता पाण्डेय ने रेडियो जयघोष की ओर से बच्चों को वस्त्र, भोज सामग्री आदि भेंट की।
इस अवसर पर तैयार किए गए रेडियो जयघोष के विशेष कार्यक्रम में जयति भारतम के जितेन्द्र ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी कि यह केन्द्र देखने और सुनने में अक्षम बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है। वहां निरूशुल्क आवासी छात्रावास सुविधा भी है।
आरजे समरीन के संचालन में फिल्माए गए इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने जय जय हे वीणा वादिनी मां सरस्वती का सरस भजन सुनाया। रेडियो जयघोष के दल में आशुतोष पाठक, सुनील यादव, सौरभ पाण्डेय, शेखर त्रिवेदी, विभु बंसल, खुशबू कुमारी, मयंक श्रीवास्तव, अविरल अग्निहोत्री सहित पूरी टीम मिल रही।