बीसीसीआई एसजीएम : सैकिया और भाटिया को आधिकारिक तौर पर बनेंगे सचिव और कोषाध्यक्ष

मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार को यहां होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को आधिकारिक तौर पर क्रमश: बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा। बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) अचल कुमार जोती ने मंगलवार को सूची को जब अंतिम रूप दिया तो सैकिया और प्रभतेज रिक्त पदों के लिए मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे।

जय शाह के एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार किसी भी रिक्त पद को एसजीएम बुलाकर 45 दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए। रविवार को इस अवधि का 43वां दिन है। इससे पहले आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह पद छोड़ दिया था। इसके बाद ही भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

इन दोनों पदाधिकारी का चुनाव एसजीएम का मुख्य एजेंडा है। आईसीसी अध्यक्ष शाह विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान बीसीसीआई की राज्य इकाइयां उन्हें सम्मानित भी करेंगी। शाह ने पिछले महीने आईसीसी प्रमुख के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह ली थी।

RELATED ARTICLES

‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदला गया, अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ के नाम से होगी रिलीज़

पब्लिक डिमांड पर बदला गया फिल्म का नाम: अब 'द दिल्ली फाइल्स' नहीं, 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' मुंबई:निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की चर्चित...

द पाल्मस गोल्फ टूनार्मेंट : ओपन कैटेगरी में कर्नल राजावेलु बने विजेता

द पाल्मस गोल्फ टूनार्मेंट 2025 का आयोजनलखनऊ। रविवार को द पाल्मस गोल्फ क्लब, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के तत्वावधान में द पाल्मस गोल्फ टूनार्मेंट...

नदी पर बने पुल के नीचे रहस्यमय परिस्थितियों में मिला पुलिसकर्मी का शव

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 42 वर्षीय एक कांस्टेबल कैंट थाना क्षेत्र में नकटिया नदी पर बने पुल के नीचे रहस्यमय परिस्थितियों में...

Latest Articles