लखनऊ। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने एक दिवंगत सैलरी खाताधारक के नॉमिनी को ₹50 लाख का चेक सौंपा है। बैंक ऑफ इंडिया की सर्वोदय नगर शाखा, लखनऊ के एक सैलरी खाताधारक की असमय दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जो विकास भवन, लखनऊ में पशुधन प्रसार अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
बैंक द्वारा यह राशि मृतक के सैलरी खाते के साथ निःशुल्क प्रदान किए गए आकस्मिक मृत्यु दुर्घटना बीमा के तहत त्वरित राहत के रूप में प्रदान की गई। यह बीमा कवर ₹50 लाख से शुरू होकर अधिकतम ₹1.50 करोड़ तक का होता है।
दिनांक 17.11.2025 को बैंक के आंचलिक प्रबन्धक, श्री नरेन्द्र कुमार दास ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ श्री सुरेश कुमार और शाखा प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिंह की उपस्थिति में नॉमिनी को चेक सौंपा।श्री नरेन्द्र कुमार दास ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को गंभीरता से लेता है और मुश्किल घड़ी में सहायता प्रदान कर रहा है।





