बिजनौर में बजरंग दल नेता की गला काटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बजरंग दल के गोरक्षा प्रमुख सतेंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी (30) की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने शव को छुपाने के लिए कमरे में पांच फीट गहरा गड्ढा भी खोदा था। इस मामले में मृतक के मामा भागेंद्र ने मोंटी के पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेले भाई मानव उर्फ बंटू, सौतेली बहन शालू और बहनोई अनुज पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बंटू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

सोमवार की सुबह जब गांव गोविंदपुर में दूधिया मोंटी के घर पहुंचा, तो वहां उसे मोंटी की सौतेली मां मधुबाला अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिली। जब दूधिया ने घर के अंदर देखा, तो एक कमरे में मोंटी का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था, जो खून से सना हुआ था और चादर से ढंका हुआ था। पहले इसे गुलदार के हमले से मौत की खबर दी गई थी, लेकिन मोंटी के मामा भागेंद्र और अन्य रिश्तेदारों ने शव पर धारदार हथियारों से गहरे घाव देखे, तो उन्होंने हत्या का आरोप परिजनों पर लगाया। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि मोंटी की हत्या भूमि विवाद के चलते की गई है। मृतक के मामा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

मोंटी के घर के पास नशे की गोलियों के खाली रेपर पाए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा घर में रखे दूध और अन्य खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। मामला संवेदनशील है, और पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

RELATED ARTICLES

सरकार ने 35 एफडीसी दवाओं के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया

नयी दिल्ली। शीर्ष औषधि नियामक संस्था सीडीएससीओ ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के औषधि नियंत्रकों को निर्देश दिया है कि वे अस्वीकृत...

सभी जिलों में खुलेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय, मंडल स्तर पर होंगे क्षेत्रीय कार्यालय

यूपीपीसीबी में गठित होंगे ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, हैजार्ड्स वेस्ट ई-वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन सेल यूपीपीसीबी में रिक्त पदों को तेजी से भरने की जरूरी,...

भारत के करोड़ों गरीबों की समस्याओं का ध्यान रखे सरकार, टैरिफ विवाद पर बोलीं मायावती

लखनऊ। अमेरिका के शुल्क विवाद को लेकर दुनिया भर में मची आर्थिक खलबली के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने...

Latest Articles