रंग-बिरंगे फूलों से सजा बाबा श्याम का भव्य दरबार

राम जानकी मंदिर में श्याम संकीर्तन का आयोजन
लखनऊ। यज्ञसेनी वैश्य हलवाई महासभा की ओर ऐशबाग स्थित वाटर वर्क्स रोड के श्री राम जानकी मंदिर में गुरूवार को बारस की धोक श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने विधि विधान से पूजा-अर्चन कर अखण्ड ज्योत बाबा की प्रज्जवलित की। इस खास मौके पर श्याम संकीर्तन भजन संध्या सजाने के लिए बरेली के मारूती नंदन शर्मा, लखनऊ के आशीष चित्वंशी, लखनऊ की बेटी शिवानी पाठक एवं अनेकों नामचीन भजन गायक पधारे हुए थे। रंग-बिरंगे देशी-विदेशी फूलों से बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों एवं लाइटों से भी सुसज्जित किया गया था। श्याम संकीर्तन संध्या में भजनों का शुभारंभ करते हुए आशीष चित्वंशी ने बाबा श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है भजन सुनाकर बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाई। इसके बाद जैसे ही श्याम जगत के मशहूर गायक बरेली से पधारे मारूती नंदन शर्मा ने भजनों की रसधारा प्रवाहित की तो श्रद्धालु अपने स्थान से मानो चिपक कर बैठ गए। गायक मारूती नंदन शर्मा ने जब से मिला तू सांवरे किस्मत बदल गई, पापों की गठरी ले फिरता मैं मारा-मारा आदि भावपूर्ण भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। शिवानी पाठक ने बाबा श्याम के सुन्दर-सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दे भक्तों को आनंदित कर दिया। इस श्याम संकीर्तन के यजमान – आशीष गुप्ता, आयोजनकर्ता – हरी श्याम गुप्ता (उपाध्यक्ष), नीरज कुमार गुप्ता (मंत्री), रामजी गुप्ता (प्रचार मंत्री) सोहन लाल गुप्ता (सदस्य) एवं सैकड़ों की संख्या श्याम भक्त मौजूद थे। भजन संध्या के समापन पर आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES

हर तरफ रंगों व पिचकारियों की धूम, जमकर हो रही खरीदारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद, आलमबाग, भूतनाथ, आईटी चौराहा जिधर भी चले जाओ हर तरफ बाजार में होली की उमंग दिख रही है। कोई...

भद्रा के साये में होलिका दहन आज, रंगों का त्यौहार कल

-अग्नि दहन के लिए केवल 1 घंटा 4 मिनट का समयलखनऊ। 13 मार्च दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा और अगले दिन यानी...

20 मार्च को होगा श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव

उत्सव में प्रदर्शनी, परिचर्चा, फिल्म शो, गायन, किस्सागोई और नाट्य प्रस्तुति होगी लखनऊ। श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव 20 मार्च को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी...

Latest Articles