लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन में चिकित्सक, पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारी अहम जिम्मेदारी निभा रहे है, वहीं दूसरे वर्ग के लोग भी जागरुक करने के लिए अपने अपने तरीके अपना रहे हैं।
इसी कड़ी में लोगों को कोरोना वायरस जैसे बीमारी की गंभीरता को समझाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने भी पहल की। सड़क पर पेंटिंग बना कर लोगो को कोरोना वायरस के प्रति सजग रहने, केन्द्र व राज्य सरकार समेत चिकित्सकों द्वारा बताये गये सुझावों को अपनाने, लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में ही रहने के लिए मनकामेश्वर मंदिर वार्ड में लोगो को सुरक्षित रहने व दूसरों को सुरक्षित करने में सहयोग देने की अपील की।
मनकामेश्चार मन्दिर वार्ड की सड़क पर पेटिंग बनाने में आर्टस कालेज के छात्र अमित राजन वर्मा, राकेश प्रभाकर, विजय वीरएसूर्य, दीप यादव, धीरेंद्र प्रताप तथा शांति स्वरूप शर्मा ने सात घंटे कड़ी धूप में इस पेंटिंग को बनाकर तैयार किया। सड़क पर पेंटिंग बनवाने में क्षेत्र के ही गया प्रसाद वर्मा, गीतेश चौरसिया, मुकेश चौरसिया, आदर्श वर्मा, राम शंकर, राजू वर्मा, अजय पाण्डे व वीरेंद्र वर्मा समेत अन्य दर्जनों लोगों का सहयोग रहा।





