यूपी प्रेस क्लब में कार्यक्रम का पोस्टर लांच
लखनऊ। गीत- संगीत , तबले की थाप पर कथक के घुंघरू की आवाज पर वाह वाह करने वाले कला के कदरदानो को मिलेगा आनन्द सुफी संगीत को सुनने का सुखनदान फाउण्डेशन के फाउण्डर चेयरमैन नदीम फरुख ने प्रेस क्लब मे आयोजित प्रेस वार्ता मे यह बात कही। सुखनदान के नेशनल प्रेसीडेंट कल्चरल विंग मोहम्मद अली साहिल ने जानकारी देते हुए कहा उनकी संस्था स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्ष के स्वतंत्रता दिवस को अगस्त माह भर मनाने का संकल्प लिया है जिसका प्रारम्भ प्रेसवार्ता के जरिए किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के माह अगस्त मे विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन जश्न ए हिन्दुस्तान के नाम से होंगे। ग्रैंड म्यूजिकल नाईट का पोस्टर लांच करते हुए साहिल ने बताया कि सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय सूफी युवाओ गायक रईस अनीस साबरी 26 अगस्त को सूफी गीतो से अवध की शाम सजायेगे, जो जश्न ए हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा और आयोजन है। जिसके टिकट बुक माई शो से बुक कर सकते है इस आयोजन के लिए स्थानीय जन-मानस से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसको अविस्मरणीय व ऐतिहासिक बनाये जाने की अपील की गयी। अन्य आयोजनो मे वृक्षारोपण, मेडिकल कैम्प, कवि सम्मेलन, मुशायरे, कव्वाली के आयोजनो को सफल बनाने के लिए सहयोग और साथ मांगा । पोस्टर लांचिंग के साथ ही कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी गई। मंच संचालन सरला शर्मा ने किया पोस्टर लांचिंग मे मो अहसन, कुदरत उल्ला, जुबैर अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।