अतुल तिवारी को मिलेगा डॉ राही मासूम रजा सम्मान-2025

1 सितंबर को होगा सम्मान समारोह का आयोजन
लखनऊ। डॉ राही मासूम रजा साहित्य एकेडमी की बैठक आयोजित की गई जिसमें 1 सितम्बर डॉ राही मासूम रजा के जन्मदिवस के अवसर पर दिये जाने वाले डॉ राही मासूम रजा साहित्य सम्मान 2025 दिए जाने के निर्णय लिए गए । पूर्व की भांति इस बार भी यह सम्मान कला व साहित्य की महान विभूति को प्रदान किया जा रहा है । सम्मान समारोह की चयन समिति ने कई महत्वपूर्ण नामो पर मन्त्रणा करने के बाद सर्वसम्मति से कथाकार,फिल्म पटकथा एवं संवाद लेखक, नाटक तथा जीवनी लेखक प्रसिद्ध अभिनेता आदरणीय अतुल तिवारी जी का नाम तय किया है । समिति ने पाया कि अतुल तिवारी का सारा जीवन, लेखन और फिल्मी सफर बहुत से अर्थों में डॉ राही मासूम रजा के विचारों से मिलता है । डॉ राही जिस तरह सद्भावना, लोकतंत्र और लेखन में दखल रखते थे,उसी मार्ग पर अतुल तिवारी जी भी चल रहे हैं। इसलिए उनके चयन से एकेडमी स्वयम को गौरवान्वित महसूस कर रही है। डॉ राही मासूम रजा साहित्य सम्मान-2025 अतुल तिवारी जी को 1 सितम्बर के दिन प्रदान किया जाएगा । लखनऊ स्थित गांधी भवन में दोपहर 3:30 बजे लखनऊ भर के साहित्य प्रेमी तथा राही मासूम रजा के चाहने वाले अपने प्रिय कलाकार तथा कथाकार संवाद लेखक अतुल जी को सम्मानित करेंगे ।
अतुल तिवारी से पूर्व डा नमिता सिंह, पद्मश्री डॉ काजी अब्दुल सत्तार, शेखर जोशी, डॉ अब्दुल बिस्मिल्लाह, नासिरा शर्मा, असद जैदी, पद्मश्री मेहरुन्निसा परवेज, विष्णु नागर, पद्मश्री गरीरिराज किशोर, प्रो अली अहमद फातमी, डॉ शम्भूनाथ, विभूति नारायण राय, पंकज बिष्ट, नरेश सक्सेना तथा कुमार प्रशांत को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।

RELATED ARTICLES

गणेश महोत्सव 27 से, 10 दिनों तक होगी बप्पा की आराधना

लखनऊ। गणेश महोत्सव का आरंभ गणेश चतुर्थी से होता है। लगभग 11 दिनों तक गणेश महोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान घर और पूजा...

डिजिटल मूविंग झांकी में भक्तों ने देखी माखन चोरी की लीला

नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य गायन स्पर्धा में मचाया धमाललखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छह दिन चलने...

पारंपरिक सोहराई कला से रूबरू हुए छात्र

-सौंदर्य एवं सांस्कृतिक विकास कार्यक्रम-2025-26 के अंतर्गत पारंपरिक सोहराई कला कार्यशालालखनऊ। राजाजीपुरम स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं कॉलेजों के कला विभाग ने फ्लोरेसेंस आर्ट...