एशिया की सबसे बड़ी गोल्ड प्लेटेड लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति का अनावरण

फन रिपब्लिक मॉल एशिया और इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज

लखनऊ। लखनऊ का वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल अब इतिहास में दर्ज हो गया है जी हाँ फन रिपब्लिक मॉल में दीपावली के उपलक्ष्य में 20 फीट ऊंची 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना की गई है जोकि एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज की गई।,इस खास मौके पर एशिया बुक आॅफ रिकॉर्ड की टीम की तरफ से प्रेमिल द्विवेदी जी भी मॉल में उपस्थित थे। लखनऊ के लिए ये गौरव की बात है कि लखनऊ के सबसे चहते मॉल ने लखनऊ को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।
फन रिपब्लिक मॉल लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का अनावरण उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने किया, इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा की फन रिपब्लिक का यह कार्य बेहद सराहनीय और लखनऊ को गौरान्वित करने वाला है मै आशा करता हूँ कि फन रिपब्लिक मॉल आगे भी ऐसे सराहनीय कार्य करता रहेगा। इसके अलावा श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट भी इस खास मौके पर उपस्थित रहे।
फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने कहा कि यह पल हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है आखिरकार हमारी मेहनत रंग लाई और कई दिनों मेहनत के बाद आज 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड गणेश लक्ष्मी की मूर्ति का अनावरण उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि फन रिपब्लिक मॉल में फन उत्सव की शुरूआत 12 अक्टूबर को हो गई थी और यह 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे 12 से 26 अक्टूबर तक शॉप एंड विन के अंतर्गत तीन हजार या उससे ऊपर की शॉपिंग करने वाले पांच टॉप शॉपर्स विजेताओं को प्रतिदिन तय (अश्योर्ड) गिफ्ट हैंपर मिलेगा। जबकि 27 से 31 अक्टूबर के बीच में खरीदारी करने वाले एक मेगा विजेता को प्रतिदिन एक ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा। अभी तक फन उत्सव के अंदर 30 से ज्यादा लोग उपहार जीत चुके हैं।

RELATED ARTICLES

अकीदत से निकला मोहर्रम का जुलूस, या हुसैन की सदाओं से गूंजा शहर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दसवीं मुहर्रम पर यौमे-आशूरा का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। इस दौरान या हुसैन या हुसैन की सदाओं...

‘तीन में न तेरह में’ पुस्तक का मूल विश्वास और आस्था

सोशल मीडिया की वजह से लोकतांत्रिक संस्कृति को बढ़ावा मिला : असीम अरुणलखनऊ। इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट, नवीन जोशी और कनक रेखा चौहान जैसी...

देवशयनी एकादशी पर ‘बृज की रसोई’ ने बांटा नि:शुल्क भोजन

भोजन वितरित कर एक संवेदनशील मिसाल कायम कीलखनऊ। एक ओर जहाँ समाज के एक तबके के लिए देवशयनी एकादशी उपवास और धर्म-कर्म का पर्व...

Latest Articles