सीतापुर के कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया
लखनऊ। कलाकारों ने प्रगति इवेंट द्वारा संचालित द मानसून कार्निवल 2025 जो 18 जुलाई से आरंभ होकर 17 अगस्त तक चलेगा, बरसात का मौसम पानी की रिमझिम बौछारें सावन की मस्ती को झूलो सॉन्ग और बढ़ा रहा है, खाने पीने के शानदार स्टॉल, बेहतरीन क्रोकरी, लखनऊ चिनहट की मशहूर टेराकोटा की कलाकृतियां, जरूरत का हर सामान उचित मूल्य पर और साथ में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लखनऊ की जनता का भरपूर मनोरंजन द मानसून कार्निवल 2025 गौतम बुद्ध पार्क लखनऊ में देखने को मिल रहा है।
संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह इस नए प्रयोग की सफलता का श्रेय अपने प्रिय स्टॉल धारकों और जेटेक संस्था को देते हुए बताते हैं कि प्रगति इवेंट का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण शिक्षा, रोजगार, प्रदूषण और विलुप्त होती हुई लोक कला और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का है। संस्था का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
प्रगति इवेंट के सांस्कृतिक मंच से आज सीतापुर के कलाकारों द्वारा अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया और एक यादगार शाम अपने नाम कर लिया। तत्सम सेवा संस्थान सीतापुर के निर्देशक अभय श्रीवास्तव के निर्देशन में आरुषि, सुशील, मोहिनी, नितिन, सपना ,मानसी, हर्ष, निधि, संदीप, एजाज, आयूष, मोना, यश और आयति द्वारा नृत्य संगीत का अद्भुत प्रदर्शन किया, अपने नृत्य और गायकी से अपने उज्जवल भविष्य की गाथा स्वयं लिखी।
प्रगति इवेंट के सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों की प्रस्तुति पर संस्था के उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने कलाकारों को मोमेंटम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।