मुंबई। संगीतकार ए आर रहमान ने पिछले महीने अपनी मां करीमा बेगम के निधन के बाद दुआओं के लिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है। ऑस्कर विजेता संगीतकार बुधवार को 54 साल के हो गए।
रहमान ने कहा कि मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए वह प्रशंसकों के आभारी हैं। रहमान ने ट्वीट किया, मुश्किल समय के दौरान आपकी प्रार्थना और शोक संदेशों के लिए आप सबका शुक्रिया। आप सबके लगाव, दिखाई गई चिंता को मैं हमेशा याद रखूंगा। उन्होंने कहा, आप सबको ऊपर वाले का आशीर्वाद मिले और यह वर्ष शानदार रहे। रहमान आगामी दिनों में निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे का संगीत तैयार करेंगे।
Thank you🌺 pic.twitter.com/uUolUqVzJR
— A.R.Rahman (@arrahman) January 8, 2021