back to top

अंबेडकरनगर एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को घूस लेते हुए दबोचा

अंबेडकरनगर
एंटी करप्शन टीम द्वारा जलालपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा गया। हालांकि इस पूरी कार्रवाई के दौरान तहसील परिसर खलबली मची रही।बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने जलालपुर में लेखपाल रामयश को किसान से पैमाइश के नाम पर घूस लेते हुए दबोच लिया।बताया जाता है कि लेखपाल नें श्यामपुर दरियापुर गांव निवासी किसान से 10 हजार रुपए की मांग किया था। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने जलालपुर में लेखपाल रामयश को दबोच लिया तथा मालीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लगा रहा। मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय के सदर में तैनात कुछ लेखपालों पर भी है एंटी करप्शन टीम की नजर।

Ambedkarnagar Anti corruption team caught accountant taking bribe. Accountant Ramyash is posted in Jalalpur tehsil

बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने जलालपुर में लेखपाल रामयश को किसान से पैमाइश के नाम पर घूस लेते हुए दबोच लिया। बताया जाता है कि लेखपाल नें श्यामपुर दरियापुर गांव निवासी किसान से 10 हजार रुपए की मांग किया था। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने जलालपुर में लेखपाल रामयश को दबोच लिया तथा मालीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार 

घटना जलालपुर तहसील परिसर में बुधवार लगभग दोपहर की है जहां किसान ने लेखपाल को चार हजार रुपए हाथ में दिया। लेखपाल जैसे ही घूस का रूपया पकडा वहां मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।तहसील के श्यामपुर दरियापुर निवासी किसान महावीर वर्मा ने गांव निवासी राम अचल की दो बीघा सात बिस्वा खेती की जमीन बैनामा लिया था।इसी गाटा में राम फेर शुक्ल और अंगद तिवारी ने एक एक बीघा बैनामा लिया था।किसान महावीर को रकबा के हिसाब से लगभग 10 बिस्वा जमीन कम मिला था।किसान महावीर शेष 10 बिस्वा की जमीन के कब्जा के लिए थे। लगभग 6 माह पहले जिलाधिकारी के आदेश पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने टीम के साथ पैमाईश किया था और इसके हिस्से की जमीन को खूंटा गाड़ अलग कर दिया था। इधर राजस्व टीम वापस वापस लौटी उधर अंगद तिवारी आदि में खूंटा आदि उखाड़ कर फेंक दिया। तब से लेकर आज तक पीड़ित किसान महावीर वर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर तहसील का चक्कर लगाता रहा परन्तु खूंटा उखाड़ने वाले किसान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई ।इस बीच किसान अपनी शिकायत पर हल्का लेखपाल से जमीन पर कब्जा पाने चक्कर लगाता रहा।

इसके पहले लेखपाल रामजस को किसान ने 10 हजार रुपए भी दिया था किंतु लेखपाल रिपोर्ट लगाने तथा जमीन कब्जा करवाने के लिए और रुपए की मांग कर रहा था। पीड़ित किसान महावीर जब अधिकारियों का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया तो वह अयोध्या मंडल पहुंच एंटी करप्शन पुलिस को शपथ पत्र के साथ तहरीर दिया। बुधवार को एंटी करप्शन निरीक्षक राय साहब द्विवेदी अपने टीम के साथ तहसील परिसर पहुंचे। लेखपाल रामजस निवासी कोतवाली टांडा के गांव रामपुर कला को जैसे ही किसान ने चार हजार रुपए घूस दिया वहां मौजूद टीम ने रंगे हाथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। टीम में दिनेश उपाध्याय, हरिओम मिश्रा, विश्वनाथ सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ल,देवव्रत यादव,शैलेंद्र सिंह , शम्स तबरेज, अंगद कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ने बताया कि आरोपी लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के साथ 13/2 की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में लिया गया है।

RELATED ARTICLES

नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर हमला, कई यात्री घायल

महाराजगंज । काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रही भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान हमला हो...

सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद के रूप में ली शपथ, धनखड़ भी रहे मौजूद

धनखड़ उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद वह पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए नयी दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को...

नेपाल का अंतरिम PM कौन होगा, Gen Z और सेना के बीच बातचीत का दौर शुरू

काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू में बीते दिनों भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं। गुरुवार को...

Most Popular

इंदिरा एकादशी 17 को, शुभ योग में होगी श्रीहरि की आराधना

पितरों का तर्पण करने से पूर्वज तृप्त होते हैंलखनऊ। सनातन धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व है। यह पक्ष पितरों को समर्पित माना...

भरतजी धर्म, त्याग एवं भातृ प्रेम की प्रतिमूर्ति है

जौं न होत जग जनम भरत को… लखनऊ। त्रिवेणी नगर में हो रही श्रीराम कथा के 6वें दिन श्रीराम वनगमन और भरत चरित्र का गुणगान...

ब्रजेश पाठक ने किया अनसुने सितारे और मैं स्वयं सेवक का विमोचन

नाटककार सुशील कुमार सिंह ने बताया अपना रचना संसार चली रामलीला परम्परा और पौराणिक धारावाहिकों की प्रासंगिकता पर चर्चा लखनऊ। साहित्य ही नहीं, इतिहास-भूगोल, विज्ञान कला...

बीएनए के 12 कर्मचारियों को नौ वर्ष बाद मिला एसीपी का लाभ

संस्कृति निदेशालय के वित्त नियंत्रक कृष्ण कुमार पाण्डेय एसीपी कमेटी के अध्यक्ष थेलखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी के 12 कर्मचारियों को नौ साल के बाद...

रत्ना पाठक शाह, सीमा पाहवा के सशक्त अभिनय से सजा नाटकों का संग्रह

एसएनए में तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। एमरन फाउण्डेशन की ओर से संत गाडगे जी महराज प्रेक्षागृह में रंगमंच की शाम सजी। लफ्ज की गठरी-कुछ...

चिड़ियाघर की बाल ट्रेन बंद, बच्चे मायूस

बाल ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई हैलखनऊ। चिड़ियाघर में बाल ट्रेन कई दिनों से बंद हैं। ट्रेन के इंजन में तकनीकी...

प्यार का बल्ब जलाए रहिए, बस फ्यूज होने से बचाए रहिए…

गीत गजलों तरानों का घर लखनऊ… सुनाकर बांधा समां लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग और सांस्कृतिकी की ओर से कवि...

नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर हमला, कई यात्री घायल

महाराजगंज । काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रही भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान हमला हो...