अक्षय तृतीया आज, 100 सालों बाद बन रहा दुर्लभ राजयोग

लखनऊ। अक्षय तृतीया इस वर्ष 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना गया है। तृतीया तिथि का प्रवेश 29 अप्रैल की रात 8:12 बजे से होगा और 30 अप्रैल को संध्या 6:00 बजे तक तृतीया तिथि प्रभावी रहेगी। पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष अक्षय तृतीया पर एक दुर्लभ राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो लगभग 100 वर्षों बाद बन रहा है। अक्षय तृतीया को गजकेसरी राजयोग,राजयोग, रवि योग, चतुग्रही योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि एवं शोभन योग और लक्ष्मी नारायण राजयोग बन रहे हैं। यह दुर्लभ संयोग आकस्मिक धन लाभ और तरक्की के योग बना रहे हैं। अक्षय तृतीय पर मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है।

3 शुभ योगों का हो रहा निर्माण
अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए दान-पुण्य और अच्छा कार्यों का क्षय नहीं होता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने का महत्व है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन नया काम शुरू करना शुभ माना जाता है। 29 अप्रैल को शाम 5.32 बजे से तृतीया तिथि शुरू होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 2.13 बजे तक तृतीया तिथि रहेगी। उदया तिथि की वजह से अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है इसलिए कोई भी काम कभी भी शुरू किया जा सकता है। सोना, संपत्ति या वाहन की खरीदारी की जा सकती है। शास्त्रों में इसे युगादि तिथि कहा गया है, यानी इस दिन युग की शुरूआत हुई थी इसलिए इस दिन कोई मुहूर्त दोष नहीं माना जाता है। इस साल अक्षय तृतीया के दिन 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। अक्षय तृतीया पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शोभन योग बनेंगे, उस दिन शोभन योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 12 बजकर 2 मिनट तक है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा, जबकि रवि योग शाम में 04:18 पी एम से अगले दिन 1 मई को प्रात: 05:40 ए एम तक रहेगा।

सोना, संपत्ति या वाहन की खरीदारी के लिए शुभ
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्यों में सफलता मिलती है, जबकि रवि योग में सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं क्योंकि इसमें सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है, जो सभी नकारात्मकता को मिटा देता है। 29 अप्रैल को शाम 5.32 बजे से तृतीया तिथि शुरू होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 2.13 बजे तक तृतीया तिथि रहेगी। उदया तिथि की वजह से अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है इसलिए कोई भी काम कभी भी शुरू किया जा सकता है। सोना, संपत्ति या वाहन की खरीदारी की जा सकती है। शास्त्रों में इसे युगादि तिथि कहा गया है, यानी इस दिन युग की शुरूआत हुई थी इसलिए इस दिन कोई मुहूर्त दोष नहीं माना जाता है। इस अक्षय तृतीया पर बुधवार व रोहिणी नक्षत्र का अद्भुत संयोग भी बना है। इससे पहले 7 मई 2008 में अक्षय तृतीया के दिन बुधवार और रोहिणी नक्षत्र था। अब ऐसा महासंयोग फिर 27 वर्षों बाद 2052 में बनेगा।

अक्षय तृतीया का महत्व:
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन धरती पर गंगा का अवतरण हुआ था। इस दिन से सतयुग, द्वापरयुग, त्रैतायुग की शुरूआत की गणना की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के दशावतार में से छठे रूप भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इसी तरह अक्षय तृतीया के दिन से उत्तराखंड में स्थित चार धामों की यात्रा भी शुरू होती है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले जाते हैं। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुरू किए गए कार्यों में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी होती है। इसी तरह इस दिन पाप कर्म नहीं करने चाहिए। जिस तरह पुण्य कर्म क्षय नहीं होती हैं इसी तरह पाप कर्म भी मनुष्य के साथ बने रहते हैं।

अक्षय तृतीया पर इस बार भी कोई विवाह मुहूर्त नहीं :
इस बार अक्षय तृतीया पर कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। इसका कारण ये है कि अक्षय तृतीया के दिन गुरू और शुक्र ग्रह दोनों ही अस्त हो जाएंगे। गुरू और शुक्र दोनों ही ग्रह विवाह के कारक माने गए हैं, इसलिए जरूरी है कि विवाह के लिए दोनों ग्रह उदय रहें. बता दें कि साल 2024 यानी पिछले साल भी अक्षय तृतीया पर गुरू और शुक्र ग्रह अस्त हो गए थे। इस कारण पिछले साल भी अक्षय तृतीया पर कोई विवाह मुहूर्त नहीं था। इस साल भी ग्रहों की वजह से वो स्थिति दुबारा बन गई है।

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय:

जो लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, वे सुबह में 05:41 ए एम से दोपहर 02:12 पी एम के बीच कर सकते हैं. इसके बाद से तृतीया तिथि का समापन हो जाएगा. इस दिन सोना खरीदने के लिए साढ़े आठ घंटे तक शुभ समय है।

अक्षय तृतीया पर सज गया लखनऊ का सर्राफा बाजार
लखनऊ। अक्षय तृतीया बुधवार 30 अप्रैल को है। सर्राफा बाजार डिजाइनर ज्वेलरी के साथ तैयार हैं। पड़ रहे अद्भुत संयोगों को देखते हुए बाजारों में जबरदस्त रौनक है। हल्की ज्वेलरी की डिमांड खूब है। कह सकते हैं कि इस बार अक्षय तृतीया पर हल्की ज्वेलरी भारी आभूषणों पर काफी भारी पड़ रही है। कारोबारियों ने सोने के सिक्कों का स्टाक जमा किया है। एक ग्राम से लेकर दस और सौ ग्राम तक के गोल्ड क्वाइन दुकानों पर स्टाक में हैं। सहालग के कारण गिन्नी की खरीदारी ज्यादा होने की संभावना देख दुकानदारों ने भारी मात्रा में स्वर्ण गिन्नी जमा की हैं। कारोबारियों की मानें तो करीब तीस करोड़ रुपये का आंकड़ा व्यवसाय पार करेगा।

टेंपिल ज्वेलरी की मांग:
चौक के कारोबारी ने बताया कि इस ज्वेलरी में बनीं कलाकृतियों की ओर ग्राहक ज्यादा ध्यान दे रहा है। इनमें भगवान के उकेरे हुए चित्रों के साथ-साथ विभिन्न तरह की सिंबोलिक तस्वीर वाली चेन और ज्वेलरी लोगों की पसंदीदा चीजों में से एक है। पचास हजार से लेकर ढाई लाख तक के आइटम हैं।

हल्की ज्वेलरी से सजे बाजार:
कुंदन की किशनगढ़ वाली ज्वलेरी सेट 18 से लेकर 22 कैरेट स्वर्ण में उपलब्ध हैं। सेट देखने में जरूर भारी लगते हैं पर धारण करने पर अनुमानित वजन से हल्के नजर आते हैं।

नगदार पेंडेंट सेट और नगदार अगूंठियां:
पर्व पर होने वाली खरीदारी में डिजाइनर नगदार अगूंठियां और महिलाओं के लिए पेंडेंट सेट का भी जोरदार कलेक्शन बाजार में है।

देखने में लगते हैं डायमंड के, पर हैं सोने के:
चौक बाजार में एक बड़ी कंपनी के नेकलेस सेट और जंजीर देखने में हीरे के हार जैसा लुक देती हैं। लेकिन वास्तव में वह प्योर गोल्ड पर हैं। तीस से लेकर अस्सी हजार तक के यह सेट सहालग में भी खूब बिक रहे हैं।

सोने चांदी के सिक्कों का स्टाक:
अक्षय तृतीया पर्व पर सोने के सिक्के और गिन्नी की डिमांड होती है। इसे देखते हुए सोने के सिक्के और गिन्नी का शहर के सभी दुकानदारों द्वारा विशेष तौर पर किया गया है। उम्मीद से ज्यादा सिक्के बाजार में आ गए हैं। कल शुभ घड़ी की खरीद में इनकी जोरदार बिक्री होने के आसार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दो साल के कोविड काल के बाद अक्षय तृतीया पड़ी है। इस बार मात्र एक दिन में ब्रांडेड और नान ब्रांडेड आइटम का कारोबार तीस करोड़ के पार होने के आसार हैं। वहीं हल्के टाप्स, कड़े और जंजीर भी मांग के अनुरूप बाजारों आ गई हैं। इस साल की बिक्री का आंकड़ा 30 करोड़ पार करने की उम्मीद है।

कहीं मेकिंग चार्जेस की छूट तो कहीं मिलेगा सोने का सिक्का:
अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है यही वजह है कि अक्षय तृतीया पर सोने की डिमांड तो बढ़ती ही है, ज्वेलर्स भी अपने ग्राहकों को कई आॅफर भी देते हैं। इस अक्षय तृतीया भी बड़े ज्वेलर्स के साथ लोकल दुकानदार भी डिस्काउंट आॅफर दे रहे हैं। कोई सोने की खरीद पर सोने का सिक्का दे रहा है तो कोई मेकिंग चार्जेस में 50 फीसदी की छूट देकर ग्राहकों को लुभाने की कर रहा है कोशिशें। फन रिपब्लिक मॉल के पास मौजूद एचएसजे ज्वेलर्स अक्षय तृतीया पर कई आकर्षक आॅफर लेकर आया है। एचएसजे के मैनेजर धीरज ढल ने बताया कि यहां 22 कैरेट गोल्ड लखनऊ शहर में सबसे कम रेंज पर अवेलेबल है। इसके अलावा भी हम कई आॅफर लेकर आए हैं, जैसे 30 हजार रुपये की हर शॉपिंग पर कस्टमर को 1 सोने का सिक्का मिलेगा। यह सिक्का 150 मिग्रा का है। वहीं, डायमंड पर भी 20 फीसदी की छूट मिल रही है इसके अलावा डायमंड की शॉपिंग पर भी 250 मिली ग्राम का सोने का सिक्का दिया जा रहा है। हम लोग मेकिंग चार्जेस पर 20 पर्सेंट डिस्काउंट भी दे रहे हैं।

डायमंड की वैल्यू हमेशा बनी रहती है:
गोल्ड का रेट अभी बढ़ा हुआ जरूर है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय में इसके रेट गिरेंगे। 5.6 हजार की गिरावट का अंदाजा लगाया जा रहा है, ऐसे में जो लोग ज्वेलरी में इंवेस्ट करना चाहते हैं वे डायमंड पर इंवेस्ट करें। डायमंड में गोल्ड का कंटेंट कम होता है और डायमंड की वैल्यू हमेशा बनी रहती है। जब भी गोल्ड का रेट बढ़ा हुआ हो तो डायमंड में इंवेस्ट करना समझदारी है।
बद्री प्रसाद ओंकार नाथ ज्वेलर्स के वैभव केसरवानी ने बताय कि हमारे देश में ज्वेलरी पर इंवेस्टमेंट लोग आमतौर पर अपने बच्चों के लिए करते हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह सोने का भाव बढ़ रहा है उसके चलते यह आगे चलकर एक बढिय़ा इंवेस्टमेंट विकल्प साबित हो सकता है। ऐसे में सोने पर इंवेस्टमेंट बेहतर है। ज्वेलरी के अलावा बार या कॉइन खरीदना भी अच्छा विकल्प हो सकता है।

मेकिंग चार्जेस पर 50 पर्सेंट तक की छूट
बद्री प्रसाद ओंकार नाथ ज्वेलर्स का कहना है कि अक्षय तृतीया पर पूरा सरार्फा बाजार अलग-अलग आॅफरों से सजा होता है। हम लोगों ने भी कस्टमर के लिए विशेष आॅफर की योजना बनाई है। हम गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी पर 50 पर्सेंट मेकिंग चार्जेस का डिस्काउंट दे रहे हैं। 100 पर्सेंट लेबर चार्जेस पर डायमंड ज्वेलरी पर डिस्काउंट है, वहीं गोल्ड व सिल्वर पर 50 पर्सेंट लेबर चार्जेस पर डिस्काउंट दे रहे हैं। इसके अलावा जो भी कस्टमर हमारे यहां पहली बार शॉपिंग करने आएगा उसको अपनी स्कीम में इनरोल करके अलग-अलग आॅफर देने की भी तैयारी है। इसके तहत कस्टमर को एक हफ्ते के सबसे कम चार्जेस पर गोल्ड की ज्वेलरी प्रोवाइड की जाएगी। अमीनाबाद स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स अक्षय तृतीया तक डायमंड ज्वेलरी पर कोई मेकिंग चार्ज नहीं ले रहा है साथ ही 20 पर्सेंट तक डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 50 फीसदी की छूट भी मिल रही है।

RELATED ARTICLES

अमीरी और गरीबी के सनातन अंतर को दर्शाता है नाटक समझदार

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव के नौंवे दिन तीन नाटकों का मंचन लखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17...

कहानी सुन बच्चों ने लिया संकल्प

स्टोरीमैन जीतेश ने सुनाई दादी नानी की कहानी लखनऊ। नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रतिमाह दादी नानी की कहानी सुनाने के अभियान...

क्रांतिकारी जीवन और विचारधारा ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी

स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी क्रांतिकारियों का योगदान विषय पर संगोष्ठीलखनऊ। अर्जुनगंज स्थित उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा दयानंद यादव डिग्री कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम...

Latest Articles