न्यूयॉर्क। अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने हाल ही में 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी की। अक्षय कुमार इस लिस्ट इकलौते भारतीय हैं और 52वें पायदान पर हैं। कोरोना काल में अक्षय की कमाई पर भी असर पड़ा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल उनकी इनकम 88 करोड़ रुपये घट गई है।
इसके बावजूद वे जैकी चैन और जेनिफर लोपेज जैसे एक्टर्स से कहीं आगे हैं। 2019 में उनकी कमाई (444 करोड़ रुपए) थी, जो इस साल 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 356 करोड़ रुपए) रह गई। पिछले साल अक्षय इस लिस्ट में 51वें और 2018 में 270 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 76वें नंबर पर थे। मैगजीन के मुताबिक, अक्षय की कमाई का मुख्य सोर्स फिल्में रहीं।
रिपोर्ट्स में यह भी लिखा है कि वे बैंकेबल स्टार हैं और ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी अपकमिंग फिल्मों से लगभग 13 मिलियन डॉलर (करीब 95 करोड़ रुपए) की कमाई करेंगे। लिस्ट के मुताबिक, अमेरिकी मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेस वुमन काइली जेनर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी हैं।
उन्होंने सालभर में करीब 590 मिलियन डॉलर (करीब 4340 करोड़ रुपए) की कमाई की। लिस्ट में अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट 170 मिलियन डॉलर (करीब 1250 करोड़) के साथ दूसरे पायदान पर हैं। अमेरिकी एक्टर टाइलर पैरी 97 मिलियन डॉलर (करीब 713 करोड़) के साथ छठवें और ड्वेन जॉनसन 87.5 मिलियन डॉलर (करीब 643 करोड़) के साथ 10वें स्थान पर हैं।