अखिलेश का आरोप : भाजपा दिवंगत कोरोना योद्घाओं के परिजन को मदद देने में असंवेदनशीलता दिखा रही है योगी सरकार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की भाजपा सरकार पर दिवंगत कोरोना योद्घाओं के परिजन की मदद में असंवेदनशीलता बरतने का आरोप लगाया है। यादव ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के दौर में दिन-रात एक कर मरीजों की सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों की संक्रमण से मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके परिवारजनों को आर्थिक मदद के एलान करते रहे हैं।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कोविड से मरने वालों के साथ नाइंसाफी से भाजपा सरकार की अमानवीयता और संवेदनहीनता की साफ झलक मिलती है। उन्होंने कहा कि कानपुर में मरने वाले दारोगा मुकेश आर्य के परिजनों को सात महीने बाद भी ना नौकरी मिली और ना ही पेंशन। मां को साथ लेकर बेटा अधिकारियों के दर के चक्कर लगा रहा है। शासन ने दारोगा के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता का ऐलान किया था जो उसे आज तक नहीं मिले।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संक्रमण से मरने वाले कोरोना योद्घाओं की सूची में भी गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कानपुर के काकादेव थाने में तीन दारोगा समेत आठ पुलिस कर्मियों की मौत हुई, मगर शासन को दो दारोगा के ही नाम भेजे गए। लखनऊ में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले एलडीए के इंजीनियर एस के अग्रवाल के परिजन को भविष्य निधि का एक पैसा भी नहीं दिया गया। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की याद में कई बार भावुक होते दिखाई दिए लेकिन हर वादे को धुएं की तरह हवा में उड़ा देने में भाजपा ने बड़ी महारत हासिल कर ली है।

RELATED ARTICLES

बहराइच : तेज रफ़्तार बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना...

WPI : खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, मार्च में थोक मुद्रास्फीति घटकर 2.05 प्रतिशत पर पहुंचा

नयी दिल्ली। खाद्य वस्तुओं के सस्ते होने से थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत रह गई, जो फरवरी में 2.38 प्रतिशत...

IPL 2025 : पंजाब किंग्स के सामने अब कोलकाता नाइट राइडर्स की कड़ी चुनौती, आज होगी टक्कर

मुल्लांपुर। IPL2025: पिछले मैच में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के कारण अपने बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही पंजाब किंग्स...

Latest Articles