back to top

युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काफी देर की मशक्कत और बातचीत के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अंगद सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया

अंबेडकरनगर – मालीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में युवक दीपक की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने मालीपुर चौराहा जाम कर दिया। परिजनों की मांग थी कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाए। जाम के चलते अकबरपुर मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा।

जगतुपुर बिल्टई निवासी दीपक अपने दो साथियों शुभम और ऋतिक के साथ बाइक से कांवड़ यात्रा के लिए कपड़े खरीदने निकला था। मालीपुर-अकबरपुर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद दीपक के भाई सहदेव की तहरीर पर पुलिस ने पहले एक अज्ञात स्कूली वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, परिजनों का आरोप था कि सहदेव से धोखे से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए और गलत तहरीर दे दी गई। बाद में मृतक के पिता जगदीश राजभर ने ट्रैक्टर चालक अंगद सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव लाया गया तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को मालीपुर चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एएसपी पूर्वी श्याम देव, एसडीएम जलालपुर राहुल गुप्ता और सीओ अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण चौराहे पर इकट्ठा हो गए और शव को रखकर दो घंटे तक जाम लगाया। परिजनों ने स्पष्ट मांग रखी कि मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार ही नामजद ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाए। लगातार समझाने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक अंगद सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। शाम लगभग छः बजे के आसपास परिजन शांत हुए और जाम समाप्त किया गया।

एएसपी पूर्वी श्याम देव ने बताया कि सड़क जाम करना कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई है और जाम में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

विद्यार्थी एकादश ने मैच जीता आयुर्वेद एकादश ने दिल जीता : कमलेश श्रीवास्तव

अयोध्या। आयुर्वेद के चिकित्सक व क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले विद्यार्थियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का होना ना केवल एक सराहनीय पहल है...

मुख्यमंत्री योगी ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर की पुष्प वर्षा, असामाजिक तत्वों को दी कड़ी चेतावनी

मेरठ/लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कांवड़ यात्रा के पवित्र अवसर पर शिवभक्तों का स्वागत...

देश के छोटे राज्यों के विकास के बिना विकसित भारत अधूरा है, उत्तराखंड निवेश उत्सव में बोले अमित शाह

रुद्रपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड...

Most Popular

इंदिरा एकादशी 17 को, शुभ योग में होगी श्रीहरि की आराधना

पितरों का तर्पण करने से पूर्वज तृप्त होते हैंलखनऊ। सनातन धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व है। यह पक्ष पितरों को समर्पित माना...

भरतजी धर्म, त्याग एवं भातृ प्रेम की प्रतिमूर्ति है

जौं न होत जग जनम भरत को… लखनऊ। त्रिवेणी नगर में हो रही श्रीराम कथा के 6वें दिन श्रीराम वनगमन और भरत चरित्र का गुणगान...

ब्रजेश पाठक ने किया अनसुने सितारे और मैं स्वयं सेवक का विमोचन

नाटककार सुशील कुमार सिंह ने बताया अपना रचना संसार चली रामलीला परम्परा और पौराणिक धारावाहिकों की प्रासंगिकता पर चर्चा लखनऊ। साहित्य ही नहीं, इतिहास-भूगोल, विज्ञान कला...

बीएनए के 12 कर्मचारियों को नौ वर्ष बाद मिला एसीपी का लाभ

संस्कृति निदेशालय के वित्त नियंत्रक कृष्ण कुमार पाण्डेय एसीपी कमेटी के अध्यक्ष थेलखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी के 12 कर्मचारियों को नौ साल के बाद...

रत्ना पाठक शाह, सीमा पाहवा के सशक्त अभिनय से सजा नाटकों का संग्रह

एसएनए में तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। एमरन फाउण्डेशन की ओर से संत गाडगे जी महराज प्रेक्षागृह में रंगमंच की शाम सजी। लफ्ज की गठरी-कुछ...

चिड़ियाघर की बाल ट्रेन बंद, बच्चे मायूस

बाल ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई हैलखनऊ। चिड़ियाघर में बाल ट्रेन कई दिनों से बंद हैं। ट्रेन के इंजन में तकनीकी...

प्यार का बल्ब जलाए रहिए, बस फ्यूज होने से बचाए रहिए…

गीत गजलों तरानों का घर लखनऊ… सुनाकर बांधा समां लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग और सांस्कृतिकी की ओर से कवि...

नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर हमला, कई यात्री घायल

महाराजगंज । काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रही भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान हमला हो...