युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काफी देर की मशक्कत और बातचीत के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अंगद सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया

अंबेडकरनगर – मालीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में युवक दीपक की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने मालीपुर चौराहा जाम कर दिया। परिजनों की मांग थी कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाए। जाम के चलते अकबरपुर मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा।

जगतुपुर बिल्टई निवासी दीपक अपने दो साथियों शुभम और ऋतिक के साथ बाइक से कांवड़ यात्रा के लिए कपड़े खरीदने निकला था। मालीपुर-अकबरपुर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद दीपक के भाई सहदेव की तहरीर पर पुलिस ने पहले एक अज्ञात स्कूली वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, परिजनों का आरोप था कि सहदेव से धोखे से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए और गलत तहरीर दे दी गई। बाद में मृतक के पिता जगदीश राजभर ने ट्रैक्टर चालक अंगद सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव लाया गया तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को मालीपुर चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एएसपी पूर्वी श्याम देव, एसडीएम जलालपुर राहुल गुप्ता और सीओ अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण चौराहे पर इकट्ठा हो गए और शव को रखकर दो घंटे तक जाम लगाया। परिजनों ने स्पष्ट मांग रखी कि मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार ही नामजद ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाए। लगातार समझाने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक अंगद सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। शाम लगभग छः बजे के आसपास परिजन शांत हुए और जाम समाप्त किया गया।

एएसपी पूर्वी श्याम देव ने बताया कि सड़क जाम करना कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई है और जाम में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

मुख्यमंत्री योगी ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर की पुष्प वर्षा, असामाजिक तत्वों को दी कड़ी चेतावनी

मेरठ/लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कांवड़ यात्रा के पवित्र अवसर पर शिवभक्तों का स्वागत...

देश के छोटे राज्यों के विकास के बिना विकसित भारत अधूरा है, उत्तराखंड निवेश उत्सव में बोले अमित शाह

रुद्रपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड...

हरियाणा,गोवा को मिले नये राज्यपाल व लद्दाख के उपराज्यपाल भी नियुक्त

नयी दिल्ली। देश के दो राज्यों को नए राज्यपाल मिल गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को प्रो. आशिम कुमार घोष को हरियाणा...