29वॉ स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी
लखनऊ। भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी द्वारा इसके 29वॉ स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी-उपलब्धियॉ व संभावनाएं विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा पर अकादमी निदेशक अभिषेक कुमार अखिल, सिंधी गायिका श्रीमती पदमा गिदवानी, सिंधी विद्वान प्रकाश गोधवानी, सुधामचंद, दुनीचन्द, दिनेश मूलवानी, डा. कोमल असरानी, श्रीमती कनिका गुरनानी आदि ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम वक्ता प्रकाश गोधवानी ने उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी की उपलब्धियॉ बताते हुए कहा कि इस वर्ष अकादमी द्वारा विभिन्न विषयों जैसे साधु वासवानी सर्वकालीन अनुकरणीय व्यक्तित्व, फ्लाइंग आफिसर प्रेम रामचंदानी एक अनुकरणीय व्यक्तित्व, सिन्धु नदी भारतीय संस्कृति व भाषाओं के विकास की साक्षी, अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। सुधामचन्द ने सिंधी अकादमी के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. कोमल असरानी के अकादमी को डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा सिंधी भाषा व संस्कृति के प्रचार प्रसार को करने का सुझाव दिया। कनिका गुरूनानी जी ने सिंधी अकादमी के उपलब्धियों को सराहनीय बताते हुए सुझाव दिया कि बच्चों व युवाओं कि सहभागिता अकादमी के कार्यक्रमों में बढ़ायी जायें। दिनेश मूलवानी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश ंिसंधी अकादमी की स्थापना वर्ष 1996 से जुड़े हैं व अकादमी लगातार सिंधी भाषा, कला, संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस वर्ष गणतन्त्र दिवस की परेड पर सिंधी अकादमी की झॉकी को पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। अकादमी निदेशक अभिषेक कुमार अखिल द्वारा आये हुए विद्वानों का आभार व्यक्ति किया और बताया कि उत्तर प्रदेश सिध्ांी अकादमी सिंधी समाज के सहयोग से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है जिसमें बच्चों के द्वारा सिंधी विषय में हाईस्कूल, इण्टर व उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देना, छात्रों की प्रतियोगिता कराना, कार्यशाला का आयोजन कराना, सिंधी नाटकों का मंचन, सिंधी फिल्मो का प्रदर्शन, युवाओं के लिए आईएएस कार्यशालाओं को आयोजन आदि हैं।