वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। लेसा के लगभग 30 प्रतिशत लोगो के घरो के सामने या तो बिजली का खम्भा लगा है या तो मकान से चिपककर बिजली तार जा रहा है। ऐसे में जब कोई तार या बिजली खम्भा सिफ्ट करना के लिए बिजली अधिकारियों के पास जाता है तो उससे स्टीमेट के नाम पर हजारो रुपये की मांग किया जाता है। पैसा नही देने पर खम्भे को नही हटाया जाता है।
लेसा में प्रतिमाह लाखो रुपये लेसा के पास इस बात का आता है कि लोग अपने घर के सामने से बिजली पोल हटाने की मांग करते है तो अधिकारी स्टीमेट के नाम पर पैसा तो लेते ही है साथ में और पैसे ही मांग भी करते है। अब सवाल यह उठता है कि बिजली पोल ऐसे जगहो पर क्यो लगाया जाता है जिसे लोग दूसरे जगह लगाने के लिए पावर हाऊस चक्कर लगाना पड़े।