नशे का शिकार व्यक्ति तीन पीढ़ियों को बर्बाद करता है: डा. प्रवीण

नशा मुक्त रहने का लिया गया संकल्प
नशा रोको दिवस पर नशा मुक्त पंचायत का हुआ आयोजन

लखनऊ। लाल ब्रिगेड व सनातन महासभा की ओर से विश्व नशा रोको दिवस और नशीले पदार्थ व उनकी तस्करी रोको दिवस पर नशा मुक्त पंचायत का आयोजन सेक्टर एफ जानकीपुरम स्थित नशा मुक्ति/मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को किया गया। प्रमुख एवं चिकित्सक डॉ. प्रवीण के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम मे नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया गया। साथ ही नशा व अपराध मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजधानी में नशा मुक्त गली, नशा मुक्त क्षेत्र, नशा मुक्त पार्क, नशा मुक्त विद्यालय/महाविद्यालय, नशा मुक्त मोहल्ला, नशा मुक्त कार्यालय बनाने की कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। डॉ. प्रवीण ने बताया कि ड्रग्स के नाम पर पूरे प्रदेश में बहुतायत मात्रा में स्मैक, चरस, गांजा, भांग,नशे की गोलियां, इंजेक्शन, साँप का जहर, छिपकली का जहर, चूहे मार दवाएं बाजार में आसानी से उपलब्ध है। जिस पर शासन व प्रशासन मौन है और खुले आम राजधानी को ही ले ले तो एक स्मैक की छोटी सी पुड़िया 400 रुपये की नशा करने वालो को उपलब्ध है। मेडिकल स्टोर्स से नशे की गोलियां व इंजेक्शन भी उपलब्ध है, कुछ थाना क्षेत्रों जैसे नाका, कैसरबाग, आलमबाग, ठाकुरगंज, चौक, चिनहट, हसनगंज, तालकटोरा में तो स्कूटी से लेकर झोपड़ी तक से उपलब्ध है। इस विषय में शासन प्रशासन को अवगत भी कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। नशा पीड़ित नशे के प्रयोग के लिए पार्क, गलियां, पान की दुकानें, पूल के नीचे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के कोनो का प्रयोग कर रहे है। एक पीढ़ी नशे का शिकार होने पर सीधे तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर देता है। सरकार को चाहिए कि स्कूल/कॉलेज सहित विभागों में नशा मुक्त हेतु अभियान चलाना चाहिए। कार्यक्रम में महासचिव देवेंद्र शुक्ल, डॉ. आहुति ओझा, रवि कचरू, लता बाजपेयी, आशा सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, शोभित सिंह, प्रिंस गिरी, दीन दयाल, ध्रुव, श्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

हर तरफ रंगों व पिचकारियों की धूम, जमकर हो रही खरीदारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद, आलमबाग, भूतनाथ, आईटी चौराहा जिधर भी चले जाओ हर तरफ बाजार में होली की उमंग दिख रही है। कोई...

भद्रा के साये में होलिका दहन आज, रंगों का त्यौहार कल

-अग्नि दहन के लिए केवल 1 घंटा 4 मिनट का समयलखनऊ। 13 मार्च दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा और अगले दिन यानी...

20 मार्च को होगा श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव

उत्सव में प्रदर्शनी, परिचर्चा, फिल्म शो, गायन, किस्सागोई और नाट्य प्रस्तुति होगी लखनऊ। श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव 20 मार्च को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी...

Latest Articles