6 साल में राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर, RBI गवर्नर दास ने X पर लिखा भावुक पोस्ट

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने केंद्रीय बैंक का नेतृत्व करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को धन्यवाद दिया और कहा कि पिछले छह साल में राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर रहा। दास ने बतौर RBI गवर्नर अपने छह वर्ष के कार्यकाल के अंतिम दिन सोशल मीडिया मंच X (पूर्व नाम ट्विटर) पर सिलसिलेवार कई पोस्ट किए जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री, विभिन्न हितधारकों और केंद्रीय बैंक के अपने सहकर्मियों का शुक्रिया अदा किया।

शक्तिकांत दास ने पीएम मोदी का जताया आभार

उन्होंने एक्स पर अपने निजी खाते पर लिखा, RBI गवर्नर के तौर पर देश की सेवा करने का अवसर देने तथा मार्गदर्शन व प्रोत्साहन के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत-बहुत आभार। उनके विचारों और समझ से हमेशा फायदा मिला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए दास ने कहा कि राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय अपने सर्वाेत्तम स्तर पर रहा और इससे पिछले छह वर्षों के दौरान कई चुनौतियों से निपटने में मदद मिली।

2018 में दास को 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया

उन्होंने वित्तीय क्षेत्र तथा अर्थव्यवस्था के सभी हितधारकों, विशेषज्ञों व अर्थशास्त्रियों, उद्योग निकायों तथा संघों, कृषि, सहकारी तथा सेवा क्षेत्र के संगठनों को उनके विचारों और नीतिगत सुझावों के लिए धन्यवाद दिया। अन्य एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, RBI के पूरे दल का बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ मिलकर हमने अभूतपूर्व वैश्विक झटकों के असाधारण रूप से कठिन दौर को सफलतापूर्वक पार किया। RBI का एक भरोसेमंद तथा विश्वसनीय संस्थान के रूप में कद और बढ़े। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं। अधिशेष हस्तांतरण तथा नियामक की स्वायत्तता के मुद्दे पर आरबीआई और सरकार के बीच खींचतान के बीच उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद दिसंबर 2018 में दास को RBI का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था।

RBI ने सरकार को रिकॉर्ड लाभांश दिया

पदभार संभालने के तुरंत बाद, उन्होंने न केवल अधिशेष हस्तांतरण से संबंधित विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया, बल्कि बाजारों की चिंताओं को भी दूर किया। उनके पदभार संभालने के बाद से कभी भी RBI की स्वायत्तता का मुद्दा सुर्खियों में नहीं आया। उनके कार्यकाल में RBI ने सरकार को रिकॉर्ड लाभांश दिया। इस साल की शुरुआत में केंद्रीय बैंक ने 2.11 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक लाभांश दिया था। दास का कार्यकाल हमेशा से ही, नरेन्द्र मोदी सरकार की RBI प्रमुख से अपेक्षा के अनुरूप रहा, जबकि रघुराम राजन तथा उर्जित पटेल के कार्यकाल RBI और वित्त मंत्रालय के बीच लगातार टकराव से प्रभावित रहे थे।

नोटबंदी में RBI ने अहम भूमिका निभाई

दास ने कोविड-19 वैश्विक महामारी की चुनौतीपूर्ण अवधि में भारत की मौद्रिक नीति प्रतिक्रिया को भी कुशलतापूर्वक संचालित किया। इससे पहले आर्थिक मामलों के सचिव और राजस्व सचिव के तौर पर दास ने नोटबंदी अभियान की योजना व क्रियान्वयन और ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने में अहम भूमिका निभाई। तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी दास मई 2018 में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें 15वें वित्त आयोग का सदस्य और भारत का जी20 शेरपा नियुक्त किया गया। वित्त मंत्रालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान वह आठ केंद्रीय बजटों की तैयारी से सीधे तौर पर जुड़े रहे।

RELATED ARTICLES

हम्पी ने चीन की झू जिनेर को हराकर जीतीं फिडे महिला शतरंज ग्रां प्री

पुणे। भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने फिडे महिला ग्रां प्री 2024-25 (पुणे चरण) जीत लिया है। उन्होंने टाइब्रेकर में बेहतर स्कोर के आधार पर...

पहलगाम हमला : सरकार ने पाकिस्तान से राजनयिक रिश्तों में की कटौती, सिंधु जल संधि स्थगित

नयी दिल्ली। सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती,...

Lucknow News : चटोरी गली में बनेगी फूड वैली, 26 डिग्री तापमान में लजीज व्यंजनों का ले सकेंगे लुत्फ

टेन्साइल स्ट्रक्चर से तैयार होगा अस्थायी शेड, एयर मिस्ट तकनीकि से तापमान को रखा जाएगा ठंडा लखनऊ। गोमती नगर में समतामूलक चौक व प्रतीक स्थल...

Latest Articles