वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 28 और मरीज मिले। वहीं मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर 2 भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया।
बीते चौबीस घंटों के दौरान इन्दिरानगर में 5, एनके रोड में 4, चन्दरनगर में, सिल्वर जुबली, टूडियागंज व चिनहट में 3-3, सरोजनीनगर, मलिहाबाद व अलीगंज में 2-2 और ऐशबाग 1 मरीज की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 336 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर दो लोगों को नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलोंं का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव करने के साथ लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गयी।