लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। लखनऊ कमिश्नरेट से अमित वर्मा हटाए गए, जबकि अपर्णा कुमार संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाईं गईं। वहींं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए किरन एस को लखनऊ रेंज का आईजी बनाया गया है। इस सूची में एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ये रही पूरी तबादले की सूची।






