वाशिंगटन। दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.09 करोड़ से ज्यादा हो गया है। एक दिन में 2 लाख 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 25 लाख 67 हजार 918 से ज्यादा हो चुकी है।
वहीं, अब तक 9 लाख 60 हजार 705 मौतें हो चुकी हैं। फ्रांस में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार यहां कुछ सख्त पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है।
वहीं, चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के महामारी विशेषज्ञ वु जुनयोउ ने चेतावनी दी है कि चीन में संभवत: कोरोना संक्रमण की पांचवी लहर है। सर्दियों में हमें और सतर्क रहने की जरूरत है।
वहीं, एमैनुएल मैक्रों सरकार के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। एक तरफ मामले बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार के संभावित प्रतिबंधों का विरोध शुरू हो गया है।
एक दिन में 13 हजार 498 नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री के एक अफसर ने कहा- राष्ट्रपति पिछले हफ्ते कह चुके हैं कि लॉकडाउन या इस जैसे दूसरे प्रतिबंध नहीं लगाए जाएंगे।
उधर, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को मीडिया से कहा था कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर सामने आ चुकी है। अब वक्त है कि हम हालात को मार्च या अप्रैल की तरह न होने दें।
जॉनसन ने इशारा किया कि सरकार कुछ मामलों में सख्त कदम उठा सकती है। हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, मास्क लगाने को अनिवार्य किया जा सकता है। इसके अलावा पब्लिक गैदरिंग यानी लोगों के जुटने पर रोक लगाई जा सकती है।



 
                                    

