गौ तस्करी की शक में 12वीं के छात्र को मार डाला, पुलिस ने 5 गोरक्षक को दबोचा

फरीदाबाद (हरियाणा). हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पांच गोरक्षकों के एक समूह ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को गौ तस्कर समझकर कार से उसका कथित तौर पर पीछा किया और उसे गोली मार दी जिससे छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों-सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण और आदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि मंगलवार को पांचों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जिसने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि 23 अगस्त रात को उन्हें सूचना मिली कि दो एसयूवी में सवार कुछ संदिग्ध गौ तस्कर शहर में टोह ले रहे हैं। आरोपियों ने छात्र आर्यन मिश्रा और उसके दोस्त शैंकी और हर्षित को गलती से गौ तस्कर समझ लिया और दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदपुरी टोल के पास लगभग 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब आर्यन से कार को रोकने के लिए कहने पर उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी, जिसके बाद उन्होंने (आरोपियों ने) पलवल में गदपुरी टोल के पास उस पर गोली चला दी जिससे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को जिला अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है। कार और अवैध हथियार को बरामद कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

UP Board Result : 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में यश प्रताप और इंटर में महक ने किया टॉप, सीएम योगी करेंगे...

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं- 2025 के परिणाम शुक्रवार को यहां उप्र बोर्ड मुख्यालय में घोषित...

श्रीनगर पहुंचे राहुल गाँधी, पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से करेंगे मुलाकात

श्रीनगर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे। कांग्रेस के...

नफरत और अपमान झेल रहा हूं… नीरज चोपड़ा ने नदीम को न्योता देने पर कही ये बात

नयी दिल्ली। भारत के भालाफेंक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को बेंगलुरू में अगले महीने...

Latest Articles