खेल समाचार: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि इस समय विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटना बेवकूफी भरा कदम होगा। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली को कप्तान के रूप में नहीं हटाया जाना चाहिए क्योंकि उस पर काफी निवेश किया गया है। वह पिछले तीन-चार साल से कप्तान है। उसे बेहतर कोच, बेहतर चयन समिति की जरूरत है और उसे बेहतर किया जा सकता है।
भारत के विश्व कप में सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद सुझाव दिए जा रहे थे कि कप्तानी को बांटना समय की जरूरत है जहां कोहली टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुआई जारी रखें जबकि रोहित शर्मा सीमित ओवरों के मैचों में कप्तानी करें। अख्तर का नजरिया हालांकि इससे अलग है। उन्होंने कहा, मुझे इसमें कोई शक नहीं कि रोहित अच्छा कप्तान है और उसने आईपीएल में अच्छा काम किया है लेकिन मुझे लगता है कि निवेश किया जा चुका है और थोड़े बदलाव के साथ इस निवेश को बेहतर किया जा सकता है। विराट कोहली के साथ आगे बढऩा व्यावहारिक फैसला है। मुझे लगता है कि अगर मैं उसे कप्तानी से हटाऊंगा तो बेवकूफी करूंगा।
अख्तर ने कहा, भारत में इस तरह की चर्चा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कथित मतभेद के कारण टीम गुटों में बंटी हुई है। रोहित कप्तान बनना चाहता है और विराट उसके रास्ते में आ रहा है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ये अटकलें सही हैं।