नई दिल्ली। राज्यसभा में खाली हुई यूपी राजस्थान की दो सीटों के लिए उपचुनाव 26 अगस्त को कराए जाएंगे। मतगणना भी उसी दिन शाम को संपन्न करा ली जाएगी। इनमें से यूपी की एक सीट समाजवादी पार्टी के सदस्य नीरज शेखर के भाजपा में शामिल होने से खाली हुई है।
चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपचुनाव 26 अगस्त को होंगे। शेखर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य थे। दूसरी सीट राजस्थान की है जहां मौजूदा भाजपा सदस्य मदनलाल सैनी का निधन हो गया। सैनी का कार्यकाल तीन अप्रैल 2024 को खत्म होना था जबकि शेखर 25 नवंबर 2020 तक ऊपरी सदन के सदस्य थे। आयोग ने बताया कि मतगणना चुनाव के बाद 26 अगस्त की शाम को होगी।