लखनऊ । इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसम्बर की सत्रांत परीक्षायें 1 दिसम्बर से दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक) में आयोजित की जायेंगी, यह परीक्षायें 14 जनवरी 2026 तक चलेगी। क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षायें क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले बत्तीस (32) जिलों के छात्र-छात्राओं के लिए निम्नलिखित अठारह परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेंगी। जिसके परीक्षा केन्द्र के नामों में है।
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 2701, श्री जय नारायण पी०जी० कॉलेज, लखनऊ
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 2704, बरेली कॉलेज, बरेली
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 2712, बिपिन बिहारी कॉलेज, झांसी
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 2720, लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज, लखनऊ
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 2727, ए०पी०एन० पी०जी० कॉलेज, बस्ती
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 2729, डी०एन० पी०जी० कॉलेज, फतेहगढ़
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 2747, फिरोज गांधी कॉलेज, रायबरेली
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 2781, एम०एल०के० पी०जी० कॉलेज, बलरामपुर
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 27103, स्वामी शुकदेवानन्द पीजी कॉलेज, शाहजहाँपुर
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 27126, सी०एस०एन० पी०जी० कॉलेज, हरदोई
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 27129, आर०एम०पी० पी०जी० कॉलेज, सीतापुर
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 27131, सी०जी०एन० पी०जी० कॉलेज, गोला गोकर्णनाथ
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 27188, दयानन्द वेदिक कॉलेज, उरई, जालौन
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 27197, ब्रह्मानन्द महाविद्यालय, कानपुर नगर
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 27211, राम स्वरूप ग्रामोद्योग पी०जी० कॉलेज, कानपुर देहात
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 27216, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय पी०जी० कॉलेज, चित्रकूट
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 27218, डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
- इग्नू अध्ययन केन्द्र 48036, आर०आर० पी०जी० कॉलेज, अमेठी है।
- डॉ० मिश्रा ने यह भी बताया कि इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने के लिए एचटीटीपीएस: एग्जाम.इग्नू.एसी.इन लिंक पर जाकर फार्म भर सकते हैं। फार्म भरने की अन्तिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 है तथा विलम्ब शुल्क रू० 1100 के साथ 20 अक्टूबर 2025 है। उन्होनें यह बताया कि फार्म भरने की अन्तिम तिथि में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फार्म बहुत ही ध्यानपूर्वक भरना होगा। जिससे कि पेन एण्ड पेपर मोड, सीबीटी मोड, कोर्स एवं परीक्षा केन्द्र को सही क्रम में चुन सकें, क्योंकि परीक्षा केन्द्र परिवर्तन के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा। विद्यार्थियों को यह जानकारी दी जाती है कि दिसम्बर 2025 की सत्रांत परीक्षा का फार्म भरने से पूर्व इग्नू की वेबसाइट पर जून 2025 की सत्रांत परीक्षाओं का परिणाम देखना आवश्यक है, क्योंकि एक बार भुगतान किया गया परीक्षा शुल्क वापस नहीं होगा। विद्यार्थियों को अपना परीक्षा फार्म भरने से पूर्व समर्थ पोर्टल पर प्रकाशित विस्तृत निर्देशों को पढ़ना अत्यन्त आवश्यक है।