लखनऊ। UP Vidhan Sabha Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को मौजूदा वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। बजट का आकार 17 हजार 865.72 करोड़ रुपये का है। मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का यह 2.42 प्रतिशत है। इस अनुपूरक में 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव हैं।
बाकी की धनराशि प्रदेश में संचालित पुरानी योजनाओं के लिए प्रावधान किया गया है। मूल बजट के साथ दाेनाें अनुपूरक काे मिलाकर उत्तर प्रदेश सरकार का माैजूदा वित्तीय वर्ष का सात लाख 66 हजार 513 कराेड़ पहुंच गया है।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को करहल सीट से नवनिर्वाचित विधायक तेज प्रताप यादव को विधान सभा सदस्यता की शपथ दिलाई। तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की है। शपथ लेने के बाद तेज प्रताप यादव विधानसभा की कार्यवाही में पहली बार शामिल हुए हैं।