योगी सरकार ने चार सालों में खत्म किया यूपी से माफिया राज

  • गृहमंत्री अमित शाह ने की योगी सरकार की जमकर तारीफ
  • दंगाग्रस्त प्रदेश में अब ‘राम राज’ : योगी
  • लॉ एंड आर्डर सुधार के लिए सीएम ने दिया गृहमंत्री को धन्यवाद
  • यूपी फॉरेंसिक संस्थान का हुआ शिलान्याास

विशेष संवाददाता
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी को माफिया राज से मुक्ति दिलाने और महिलाओं की सुरक्षा आदि मुद्दों पर योगी सरकार की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि पहले का यूपी मुझे ठीक तरह से याद है। महिलाएं असुरिक्षत थीं, दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं, यूपी में माफिया राज था। आज यूपी में खड़ा हूं तो मुझे गर्व होता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी से माफिया और दंगा राज खत्म कर दिया। महिलाएं अकेले बेफिक्र होकर कहीं भी जा सकती हैं। यूपी अपराधमुक्त है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है। वह सबसे बेहतर मुख्यमंत्री हैं। इस मौके पर योगी ने कहा कि दंगाग्रस्त प्रदेश में अब ‘राम राज’ है। उन्होंने कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए गृहमंत्री का आभार भी जताया।

 

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आये। रविवार की सुबह उन्होंने सरोजनीनगर में बन रहे यूपी स्टेिट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल के कारण लंबे समय बाद मैं यूपी आया हूं। कहा कि ‘आजादी मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’, के नारे से अंग्रेजी शासन की नींव हिला देने वाले स्वर्गीय‍ बाल गंगाधर तिलक की आज पुण्यितिथि भी है। देश की युवा पी‍ढ़ी को उनके दिखाये मार्ग पर चलकर देश का मान बढ़ाना चाहिए। यूपी 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश में जिनको सरकार बनाने के सपने आ रहे हैं, उनके कानों तक ‘भारत माता की जय’ की आवाज जानी चाहिए।

 

अमित शाह ने कहा कि यूपी में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के मन में योगी सरकार का भय है। अपराधी या तो उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए केंद्र सरकार की सभी 44 बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। किसी भी योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन बेहतर कार्यशैली का सबसे बड़ा उदाहरण है। योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने पूरे देश में इन 44 योजनाओं में सबसे पहला स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है।

 

शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्ययनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। कोरोना काल के दौरान बेहतरीन प्रबंधन हो या फिर रोजगार, सबमें यूपी अव्वल रहा है। वैक्सीनेशन में यूपी पूरे देश में सबसे आगे है। भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए काम करती है। हमने कहा था कि शासन एक परविार अथवा जाति के लिए नहीं, बल्कि सबके लिए होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया। शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जातियों और परिवार के आधार पर नहीं चलती है। प्रदेश सरकार अपराध तथा सभी प्रकार के अपराधियों के प्रति बेहद सख्त है। इससे यहां की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है। भाजपा की सभी सरकारों की प्राथमिकता गरीबों का विकास तथा सुदृढ़ कानून-व्यवस्था है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश ही है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो चुकी है। अब यहां की अर्थव्यवस्था 11 लाख करोड़ से 22 लाख करोड़ की हो चुकी है।

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को दंगों का प्रदेश माना जाता था। चारों तरफ माफिया राज था। चार सालों में माफियाओं पर नकेल कसी गयी। पुलिसिंग को बेहतर किया गया। चार सालों में पेशेवर माफियाओं और गैंगस्टरों की 1584 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया गया। आज यूपी में महिलाएं व जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है वो किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश अब राम राज की ओर है। यूपी के इस परिवर्तन में सबसे अहम रोल गृहमंत्री अमित शाह का है। भूमि पूजन कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाती सिंह, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। लखनऊ के इस इंस्टीट्यूट को सेंटर राष्ट्रीय फोरेंसिक विश्वविद्यालय, गुजरात से सम्बद्ध किया गया है।

RELATED ARTICLES

शेल्टर होम में सिर्फ आक्रामक कुत्ते रखे जाएंगे, बाकी को छोड़ा जाएगा: सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों से छोड़े जाने पर रोक संबंधी अपने 11 अगस्त के निर्देश में...

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने कथित आतंकी संबंधों के कारण दो सरकारी कर्मचारियों को किया बर्खास्त

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के दो सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण शुक्रवार...

PM मोदी ने बिहार के गयाजी में 6,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरूआत की, दो ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी जिले में 660 मेगावाट की बक्सर ताप ऊर्जा संयंत्र परियोजना समेत 6,880 करोड़ रुपये...