लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेढ़क और बिच्छू साथ हो जाते हैं।
जिसने औरंगज़ेब की तरह पिता को ही अपदस्थ कर दिया, उनके साथ हाथ मिलाया जिनको फूटी आंख नहीं सुहाते थे, 23 मई के बाद जो फिर एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करेंगे, वे महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेंढक और बिच्छू साथ हो जाते हैं। #ModiHaiTohMumkinHai
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 11, 2019
योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया
योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, जिसने औरंगज़ेब की तरह पिता को ही अपदस्थ कर दिया, उनके साथ हाथ मिलाया जिनको फूटी आंख नहीं सुहाते थे, 23 मई के बाद जो फिर एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करेंगे, वे महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेंढ़क और बिच्छू साथ हो जाते हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, बुआ-बबुआ की लूट-खसोट की दुकान पर मैंने और मोदी जी ने ताला लगा दिया तो इन्होंने एक नया काउंटर खोला महामिलावटी माल बेच जनता को ठगने को। योगी ने कहा, 23 मई को ए काउंटर भी जनता बंद कर देगी,ए फिर एक दूसरे को गाली देंगे इसलिए वोट बर्बाद न करें … सोचें,समझें और नए एवं सशक्त भारत के निर्माण में लगें।