योगी ने अखिलेश की तुलना औरंगजेब से की, मायावती पर भी साधा निशाना

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेढ़क और बिच्छू साथ हो जाते हैं।

योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया

योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, जिसने औरंगज़ेब की तरह पिता को ही अपदस्थ कर दिया, उनके साथ हाथ मिलाया जिनको फूटी आंख नहीं सुहाते थे, 23 मई के बाद जो फिर एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करेंगे, वे महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेंढ़क और बिच्छू साथ हो जाते हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, बुआ-बबुआ की लूट-खसोट की दुकान पर मैंने और मोदी जी ने ताला लगा दिया तो इन्होंने एक नया काउंटर खोला महामिलावटी माल बेच जनता को ठगने को। योगी ने कहा, 23 मई को ए काउंटर भी जनता बंद कर देगी,ए फिर एक दूसरे को गाली देंगे इसलिए वोट बर्बाद न करें … सोचें,समझें और नए एवं सशक्त भारत के निर्माण में लगें।

RELATED ARTICLES

महाकुम्भ 2025 : आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छता

महाकुम्भ के दौरान मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी आधुनिक उपकरणों के माध्यम से श्रद्धालुओं को साफ और हरित वातावरण की...

अल्बानिया ने टिकटॉक पर लगाया बैन, मामूली विवाद को लेकर सरकार का फैसला

तिराना (अल्बानिया). अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने वीडियो सेवा टिकटॉक पर खासकर बच्चों में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे एक साल...

भारत ने जीता महिला अंडर19 टी20 एशिया कप, बांग्लादेश को 41 रनों से हराया

कुआलालंपुर। सलामी बल्लेबाज जी तृषा के शानदार अर्धशतक तथा आयुषी शुक्ला, सोनम यादव और पुरणिका सिसोदिया की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने रविवार को...

Latest Articles