दरअसल, सामने आए वीडियो में नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) बेबी बॉय को गोद में लेकर निकलते दिखे. उन्हें वीडियो में बेबी बॉय को गोद में लेकर बैठते देखा जा सकता है. अस्पताल से निकलते हुए दोनों को मीडिया ने घेर रखा है, लेकिन दोनों बिना कोई रिएक्शन दिए गाड़ी में बैठ जाते हैं. यश दासगुप्ता जिस जिम्मेदारी के साथ बेबी को पकड़े हैं उसकी खूब सराहना हो रहा है. लोग उनके प्यार और केयर की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि नुसरत की यश दासगुप्ता बहुत केयर करते हैं. वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें, नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के डिलीवरी के बाद यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) ने लोगों को बेबी के जन्म की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि नुसरत और बेबी स्वस्थ हैं. वैसे जहां एक और कई लोगों को नुसरत जहां और नुसरत जहां की जोड़ी पसंद आ रही है तो वहीं कई लोग दोनों के रिश्ते की आलोचना भी कर रहे हैं