प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में शनिवार को विश्व दरियाई घोड़ा दिवस मनाया गया। इसी क्रम में प्राणि उद्यान, लखनऊ में भ्रमण करने आये विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं दर्शकों को दरियाई घोड़े के विषय में जागरूक किया गया तथा जागरूकता कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं दर्शक दरियाई घोडा के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्सुक दिखे। उन्होंने कहा कि प्राणि उद्यान द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से आम जानमानस को वन्य जीवों एवं उनके व्यवहार के विषय में निकटता / सरलता से जानकारी प्राप्त होने में प्राणि उद्यान की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है। दर्शकों तथा अध्यापकों द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्राणि उद्यान प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।