back to top

केले के तनों से फाइबर बनाकर महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

  • वेस्ट को बनाया बेस्ट, लखीमपुर की महिलाओं को पीएम ने सराहा
  • प्रशासन ने किये ट्रेनिंग से मार्केटिंग तक के प्रबंध
  • ‘मन की बात’ में पीएम ने कहा-कोविड काल में हुई अनोखी पहल

विशेष संवाददाता
लखनऊ। लखीमपुर जिले में केले के बेकार तनों से फाइबर बनाने के महिलाओं के प्रयास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है। रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लखीमपुर की महिलाओं की आत्मनिर्भरता की कोशिशों की चर्चा की। उन्होंने कहा ‘मुझे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किये गये एक प्रयास के बारे में भी पता चला है। कोविड के दौरान ही लखीमपुर खीरी में एक अनोखी पहल हुई है। वहां महिलाओं को केले के बेकार तनों से फाइबर बनाने का प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया गया। वेस्ट में से बेस्ट करने का मार्ग। केले के तने को काटकर मशीन की मदद से बनाना फाइबर तैयार किया जाता है, जो जूट या सन की तरह होता है। इस केला फाइबर से पर्यावरण अनुकूल उत्पाद जैसे हैण्डबैग, चटाई, बेल्ट, कपडे़, साड़ी, सोफा-कवर, दरी, फैन्सी कोटी इत्यादि बनाने हेतु कच्चे माल की तरह होता है। इससे एक तो फसल के कचरे का इस्तेमाल शुरू हो गया, वहीं दूसरी तरफ गांव में रहने वाली हमारी बहनों-बेटियों को आय का एक और साधन मिल गया।’ मन की बात में पीएम से प्रशंसा पाने के बाद महिलाओं के हौसले बुलंद हैं।

 

ओडी-ओपी की तर्ज पर ओबी-ओपी की है कोशिश : जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह बताते हैं कि बनाना फाइबर बनाने का प्रयास ‘एक जिला एक उत्पाद’ से प्रेरणा लेते हुए ‘एक ब्लाक एक उत्पाद’ की दिशा में एक कदम है। दरअसल, विकास खंड ईसानगर में केले की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। ऐसे में केले से संबंधित उत्पाद से यदि स्वयं सहायता समूह को जोड़ा जाये, तो बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकता है। केले का तना किसान काट कर फेंक देता था, जिससे दोहरा नुकसान हो रहा था, पहला, तने में दीमक लगना तथा दूसरे तने को कटवाने का आर्थिक बोझ। अत: किसानों से जब संपर्क किया गया तो वह सहर्ष केले का तना देने को तैयार हो गये। इस सोच के साथ स्वयं सहायता समूह की महिला के साथ कई चरणों (माह सितम्बर-अक्टूबर 2020) में चर्चा हुई। स्वयं सहायता समूह की 25-30 महिलाओं का चयन करते हुए उनको ट्रेनिंग दी गयी। यह सभी महिलाए मां सरस्वती ग्राम संगठन, ग्राम पंचायत समैसा, विकास खंड ईसानगर, लखीमपुर-खीरी के अंतर्गत संगठित थीं।

 

उत्पादन से बाजार तक सबके हैं इंतजाम : बकौल सीडीओ अरविन्द सिंह, समूह की महिलाओं को बनाना फाइबर के उत्पादन के लिए प्रेरित तो कर दिया गया लेकिन अब उनके सम्मुख मुख्य चुनौती थी उत्पादन हेतु मशीनरी एवं अन्य सुविधाओ को जुटाने की। अत: स्वयं सहायता समूह/ग्राम संगठन को सीएलएफ से ऋण दिलाया गया तथा विभिन्न विक्रेताओं से बात करने के बाद रिद्धि इंटरप्राइजेज सूरत, गुजरात से नवंबर, 2020 में मशीनों को मंगवाया गया। मशीन आने से दिसम्बर, 2020 में उत्पादन तो शुरू हो गया, लेकिन अब चुनौती थी बाजार ढूंढ़ने की। चूंकि बनाना फाइबर का उपयोग अधिकतर कागज व कपड़ा उद्योग में हो रहा है। अत: इसी क्रम में सूरत, अहमदाबाद, कानपुर इत्यादि क्षेत्रों में विक्रय हेतु संपर्क किया गया। इससे सार्थक परिणाम मिले तथा सर्वप्रथम अहमदाबाद, गुजरात की कम्पनी एल्टमट प्रा.लि. द्वारा ग्राम संगठन को टेस्टिंग हेतु 20 किग्रा बनाना फाइबर का आर्डर दिया गया। कम्पनी द्वारा टेस्टिंग में इसे उच्च गुणवत्ता का बताया गया तथा कम्पनी द्वारा ग्राम संगठन से प्रति माह 400 किग्रा बनाना फाइबर लेने की तैयारी की जा रही है। इसकी शुरुआत अगले माह की जायेगी। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य कंपनियों द्वारा बनाना फाइबर का क्रय करते हुए 21,000 रुपये टोकन मनी के रूप में दिये जा चुके हंै। यही नहीं, उत्पाद को बेचने के लिए इंडिया मार्ट पर भी पंजीकरण किया गया है। इंडिया मार्ट की विभिन्न कंपनियों ने ग्राम संगठन से लगभग 10 टन फाइबर की मांग की है। बड़ी मात्रा में व्यावसायिक रूप से बनाना फाइबर की मांग की जा रही है। अत: उसके लिए ग्राम संगठन का जीएसटी पंजीकरण भी कराया जा रहा है।

 

 

मिल रहा 50 फीसदी से अधिक का मुनाफा : बनाना फाइबर की बिक्री लगभग 150 से 200 रुपये प्रति किग्रा की दर से की जा रही है। इस मूल्य पर उसे लगभग 50 प्रतिशत मुनाफा प्राप्त हो रहा है। मां सरस्वती ग्राम संगठन/स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कई महिलाएं पूनम देवी, राधा, सुनीता, रामवती इत्यादि के पास बनाना फाइवर उत्पादन से पूर्व न तो कोई संगठित डगर थी और न ही स्पष्ट मंजिल, लेकिन बनाना फाइवर उत्पादन से जुड़ने के बाद यह महिलाएं प्रतिदिन औसतन 400 रुपये जुटा पाने में सक्षम हुई हैं। बनाना फाइबर हेतु केले का तना कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है। यह तना फसल प्राप्त करने के बाद बचा हुआ अवशेष होता है, जो पहले खेतों के किनारे सड़ता रहता था।

RELATED ARTICLES

रोमांस किंग शाहरुख खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया ‘किंग’ का धांसू तोहफा!

मुंबई । बॉलीवुड के 'रोमांस किंग' शाहरुख खान ने आज 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस बेहद खास मौके पर, उनके फैंस...

एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार में 14,610 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली। लगातार तीन माह तक निकासी के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारतीय शेयर बाजार में फिर लिवाल बन गए हैं। अक्टूबर में...

केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

आॅकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला शुरू होने से कुछ दिन पहले रविवार को टी20...

रोमांस किंग शाहरुख खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया ‘किंग’ का धांसू तोहफा!

मुंबई । बॉलीवुड के 'रोमांस किंग' शाहरुख खान ने आज 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस बेहद खास मौके पर, उनके फैंस...

एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार में 14,610 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली। लगातार तीन माह तक निकासी के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारतीय शेयर बाजार में फिर लिवाल बन गए हैं। अक्टूबर में...

केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

आॅकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला शुरू होने से कुछ दिन पहले रविवार को टी20...

असम: बांग्लादेश से आए 16 अवैध प्रवासियों को वापस भेजा गया

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि श्रीभूमि जिले से 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेज दिया गया है। शर्मा...

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब , धीमी हवा की गति से प्रदूषकों का फैलाव कम

नयी दिल्ली। हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषकों का फैलाव कम होने के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को बेहद खराब रही।...

सतंबर में चाय का उत्पादन 5.9 प्रतिशत घटा

कोलकाता। सितंबर, 2025 के दौरान चाय का उत्पादन 5.9 प्रतिशत घटकर 15.99 करोड़ किलोग्राम रह गया है। पिछले साल समान अवधि में यह 16.99...