बांदा में पत्थर से चेहरा कुचलकर महिला की हत्या

बांदा।  बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से चेहरा कुचलकर एक महिला की हत्या कर दी। इस सिलसिले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह ओरन कस्बे में एक पूर्व चेयरमैन के चबूतरे में 55 वर्षीय कलावती का खून से लथपथ शव पड़ा पाया गया। उसका चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था।
उन्होंने बताया,  कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि महिला निराश्रित है और वह यहां-वहां रात में सो जाती थी। उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था।

 

 

 

RELATED ARTICLES

इरानी और वावसोरी फिर बने अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल चैंपियन

न्यूयॉर्क। सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार की रात को खेले गए एक कड़े फाइनल में जीत...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 373.33...

सेबी शेयर वायदा कारोबार की अवधि, परिपक्वता में सुधार करेगा : सेबी चेयरमैन

मुंबई । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि नियामक शेयर वायदा कारोबार की अवधि एवं...