देव और पीटर केल ने निभाये अहम किरदार
लखनऊ। इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने म्यूजिक एल्बम सॉन्ग क्यूं रह गई को आज एक समारोह में यूट्यूब पर लॉन्च किया गया।
समारोह में इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंट के प्रमुख प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि म्यूजिक एल्बम सॉन्ग क्यू रह गई की निमार्ता श्वेता श्रीवास्तव और निर्देशक चिराग भसीन हैं। देव और पीटर केल ने इस एल्बम में गीतकार और गायक के रूप में अहम किरदार निभाया है। म्यूजिक एल्बम सॉन्ग में मुख्य भूमिका फिल्म अभिनेता प्रदीप श्रीवास्तव और अभिनेत्री आंचल ने निभाई है। सूच्य हो कि जल्द ही उनका एक और गाना और एक फिल्म भी रिलीज हो रही है। इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘संदेह’ का निर्माण किया और देश-विदेश में रिलीज किया है।