30 C
Lucknow
Wednesday, November 13, 2024

बदलाव हो या ना हो, सीनियर खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं, ख़राब प्रदर्शन पर बोले गंभीर

मुंबई। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल में खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव करते हुए सोमवार को यहां कहा कि यह दोनों सीनियर खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं और ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी करेंगे। गंभीर ने इन बातों को भी खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में है।

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। उन्होंने कहा, मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान और सौभाज्ञ की बात है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।

गंभीर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें डंकन फ्लेचर के समय जैसा दबाव महसूस होता है जब टीम बदलाव के दौर में थी, उन्होंने कहा, मैं बदलाव के बारे में नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैचों के बारे में सोच रहा हूं। बदलाव हो या न हो, अगर ऐसा होना है तो होगा, लेकिन मैं भारतीय टीम में कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाडियों को देख रहा हूं जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं। भारतीय कोच ने यह भी पुष्टि की अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के पास सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैंं।

RELATED ARTICLES

Akanksha Puri ने शेयर की हॉट वीडियो, एक्ट्रेस की बिकिनी अवतार देखकर फैंस हुए कायल

मुंबई। Akanksha Puri Hot photo :भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) अकसर अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर...

झारखंड चुनाव : दोपहर एक बजे तक 46.25 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीट के लिए बुधवार को हो रहे मतदान के तहत अपराह्न एक बजे तक 46.25...

“अंतरराष्ट्रीय भागीदारी उत्सव” में मिलेगी कुल्हड़ चाट और फर्रुखाबादी नमकीन

दिखेगी भित्ति चित्रों में फिरोजाबादी शीशों की कलाकारी लखनऊ। जनजाति विकास विभाग उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और उत्तर प्रदेश संगीत...

Latest Articles