लॉस एंजिलिस। एलन मस्क के नेतृत्व में निवेशकों का एक समूह OpenAI को खरीदने के लिए लगभग 97.4 अरब डॉलर की पेशकश कर रहा है, जिसे OpenAI के CEO ने नामंजूर कर दिया है। मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के अनुसार मस्क और उनका अपना AI स्टार्टअप एक्सएआई और निवेश फर्मों का एक संगठन ChatGPT निर्माता का नियंत्रण अपने हाथों में लेना चाहते हैं।
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने X पर अपने पोस्ट में सौदे को तत्काल खारिज कर दिया और कहा, नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर (X) को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे।
मस्क ने ट्विटर जिसे अब X कहा जाता है, को 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीद लिया था। मस्क और ऑल्टमैन ने 2015 में OpenAI को शुरू करने में मदद की थी और बाद में उनमें इस बात पर प्रतिस्पर्धा थी कि इसका नेतृत्व किसे करना चाहिए। मस्क के 2018 में बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से स्टार्टअप की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।