नई दिल्ली। वोडाफोन पीएलसी ने वोडाफोन आइडिया की अपनी पूरी हिस्सेदारी सात विदेशी बैंकों के पास गिरवी रखी है। वोडाफोन पीएलसी ने यह कदम वोडाफोन आइडिया द्वारा कर्ज चुकाने के लिए पूंजी जुटाने को लेकर प्रवर्तको को नए शेयर जारी करने के तुरंत बाद उठाया है।
वोडाफोन पीएलसी की 44.39 प्रतिशत हिस्सेदारी
वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन पीएलसी की 44.39 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बृहस्पतिवार की शेयर कीमत पर यह हिस्सेदारी 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की है। वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को बताया कि उसने कंपनी में वोडाफोन समूह की 44.39 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रख दी है। ए शेयर एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) लिमिटेड, एचएसबीसी बैंक पीएलसी, आईएनजी बैंक एनवी (सिंगापुर शाखा), स्टैनचार्ट बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच और मॉर्गन स्टानली सीनियर फंडिग इंक के पास गिरवी रखे गए हैं। वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन समूह की 12 इकाइयों की हिस्सेदारी है।