Vivo का Y सीरीज में धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, 2000 रु. तक का मिला रहा कैशबैक, जानिए इसके फीचर

टेक न्यूज। Vivo कम्पनी ने इंडियन मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन Y सीरीज में Vivo Y300 5G को लॉन्च कर दिया है। Y300 5G में 6.67 इंच की FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 8GB RAM से लैस है, जिसे वर्चुअल रैम फीचर के जरिए 8GB अतिरिक्त बढ़ाया जा सकता है। आइये आज हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर के बारे में बताते हैं।

Vivo Y300 5G के फीचर

Vivo Y300 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 ×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 और 107% NTSC कलर गैमट है। फोन में एड्रेनो 613 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 4 एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। इस फोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर काम करता है। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन IP64 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और छींटों से बचाव सुनिश्चित होता है।

कैमरा : इस फोन में रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की लंबाई 163.17 मिमी, चौड़ाई 75.93 मिमी, मोटाई 7.79 मिमी और वजन 190 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। साउंड सिस्टम के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर है।

Vivo Y300 5G की कीमत

Vivo Y300 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन फैंटम पर्पल, एमराल्ड ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फोन आज से मार्केट में उपलब्ध हो गया। इसे आप Vivo.com, Flipkart, Amazon.in की साइट से भी खरदी सकते हैं। ऑफर की बात करें तो बैंक ऑफर में 2,000 रुपये फ्लैट कैशबैक मिल रहा है। वहीं इस फोन की खरीदारी के साथ Vivo TWS 3e को 1499 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े : चीन, कनाडा और मेक्सिको से आयात पर लगाएंगे शुल्क, डोनाल्ड ट्रम्प बड़ा कदम

RELATED ARTICLES

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशबरी, TRAI के नए नियम से इंटरनेट और SMS के लिए होगा अलग-अलग रिचार्ज

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल सेवा उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ नियमों में बड़ा बदलाव किया है। TRAI के निर्देशों के...

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 114वां स्थापना दिवस मनाया गया

लखनऊ। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, लखनऊ ने अपने 114 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया. सेन्ट्रल...

निर्वस्त्र कर पीटा और चेहरे पर किया पेशाब… आहत किशोर ने की ख़ुदकुशी

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में 17 वर्षीय एक किशोर ने दबंगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और उसके चेहरे...

Latest Articles