back to top

शानदार गेंदबाजी के लिए ‘चाहर बंधू’ प्रशंसा के हकदार: कोहली

प्रोविडेंस: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले चाहर बंधुओं की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल ने जहां नई गेंद से कमाल किया, वहीं दीपक ने शानदार स्विंग गेंदबाजी का नमूना दिया। दीपक चाहर ने पहले स्पैल में तीन ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज की टीम छह विकेट पर 146 रन बनाए। राहुल ने 3 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया।

 

कोहली ने कहा, हम कुछ खिलाडय़िों को आजमाना चाहते थे। हमने चाहर बंधुओं को मौका दिया। राहुल का यह पहला मैच था जबकि दीपक ने वापसी की। राहुल ने नई गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी। आसमान में बादल थे लेकिन दीपक ने स्विंग गेंदबाजी से तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया और वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें कुशल गेंदबाज बताया लेकिन कहा कि वह सबसे ज्यादा दीपक के प्रदर्शन से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, भुवनेश्वर ने शुरूआती दबाव बनाया। वह हमेशा पेशेवर प्रदर्शन करता है और काफी हुनरमंद गेंदबाज है। मैं हालांकि दीपक से काफी प्रभावित हुआ। हमारी टीम के लिए यह अच्छा दिन था।

 

जीत के लिए 147 रन के लक्ष्य के जवाब में कोहली ने 45 गेंद में 59 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 42 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी के बारे में कहा, मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। मैं अपना काम करता हूं। मैं अपने लिए नहीं खेलता । मैं इसी तरह पिछले 11 साल से खेल रहा हूं और मुझ पर कोई दबाव नहीं है। पहले दो मैचों में जल्दी आउट हुए पंत के बारे में उन्होंने कहा, पहले दो मैचों में रन नहीं बना सकने से वह निराश था। वह अच्छा खेल रहा था लेकिन टी20 में ऐसा होता है। कई बार तकदीर आपके साथ नहीं होती लेकिन आज उसने लाजवाब खेल दिखाया। भारतीय टीम विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। कोहली ने कहा कि 2023 विश्व कप में अभी समय है और उनकी टीम का लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा, अभी 2023 में समय है। हमारी प्राथमिकता दुनिया में सबसे ज्यादा लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम बनना है। पिछले तीन चार साल में हम ऐसा कर सके हैं और दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बने हैं।

RELATED ARTICLES

भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से हराया

अहमदाबाद । उपकप्तान रविंद्र जडेजा के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट में तीन दिन के भीतर ही...

एकेटीयू के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 से

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया...

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत

शिवेंद्र सिंह जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता : बंगाल में नगर निकायों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस...

क्रिसमस की खुशियां दोगुनी करेंगे रंग-बिरंगे केक, कर रहे आकर्षित

लखनऊ। क्रिसमस की खुशियां केक से मुंह मीठा किए बिना बिल्कुल अधूरी हैं। रम और प्लम केक के अलावा बाजार में केक की ढेरों...

सम्पूर्ण विश्व के लिए पथ-प्रदर्शक है भातखंडे : राज्यपाल

भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का समापन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया समापन दिवस बना भाव-विभोर, संगीत व नृत्य की अनुपम प्रस्तुतियों ने मोहा...

बेतसैद फेलोशिप ट्रस्ट में मनाया गया क्रिसमस

गीतों और सामूहिक नृत्यों द्वारा मसीह की महिमा दिखायीलखनऊ। बेतहसदा फैलोशिप ट्रस्ट (दया का घर) द्वारा मसीह यीशु का जन्म उत्सव का आयोजन मोहान...

राम-भरत मिलाप की कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

भजनों की अमृत वर्षा से सराबोर हुई शंकरपुरी कॉलोनी लखनऊ। चिनहट के कमता स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ के पावन...

‘आपरेशन सिंदूर’ में दिखी देश भक्ति के साथ अनेकता में एकता की प्रतिमूर्ति

-गौतम बुद्ध इंटर कालेज का वार्षिकोत्सवलखनऊ। वन्देमातरम, वन्देमातरम, भारत माता की जय, भारत माता की जय जैसे जयघोष के साथ आतंकवाद का सिर कुचलते...

संस्कृति और सामाजिक चेतना से सराबोर हुआ ‘रिवायत’

कई विभूतियां हुई सम्मानितलखनऊ। महिला सशक्तीकरण को समर्पित अदीरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव रिवायत के दूसरे दिन शनिवार को संगीत नाटक अकादमी,...