मुम्बई। विद्युत जामवाल जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज होने वाली फिल्म ‘खुदा हाफिज’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के दौरान कुछ बड़ी फिल्मों के बीच सही अटेंशन ना मिलने पर एक्टर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी जिसके बाद से ही उनसे जुड़े कुछ और ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अब विद्युत के नाम का एक फर्जी ट्वीट काफी चर्चा में है जिसमें उन्होंने रियल टैलेंट का सपोर्ट करने की अपील की है। मजेदार बात ये है कि इस फर्जी ट्वीट को इतनी सफाई से बनाया गया है कि खुद एक्टर भी इसे देखकर हैरान हैं।
16 जुलाई को विद्युत के नाम से किए गए फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया जिसमें लिखा गया था, ‘तुम लोग तो रियल टैलेंट को बढ़ावा देने वाले थे ना, मेरी न्यू मूवी का ट्रेलर आया है पता है’। इसे इतनी सफाई से तैयार किया गया था कि विद्युत खुद हैरान रह गए।
इसे रीपोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘फेक चीज को बेनकाब करना मेरा काम नहीं है। प्लीज मुझे बताइए कि इसे इतना असली कैसे बनाया’। विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाने वाली है। इसके साथ ‘सड़क’,’भुज’ समेत 7 फिल्मों की भी अनाउंसमेंट ‘बॉलीवुड की होम डिलीवरी’ के लाइव सेशन में की गई।