मुंबई। कोरोना वायरस का कहर अभी जारी है लेकिन सरकार ने जब से कई तरह की रियायत दी हैं, लोगों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी फिर पटरी पर लौटती दिख रही है। कई शोज की शूटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी काम पर वापस आ गई हैं। उन्होंने अपनी वैनिटी वैन का नजारा सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
विद्या बालन ने लंबे समय बाद घर के बाहर कदम रखा है। उन्होंने फिर अपनी फिल्मों पर काम शुरू कर दिया है। उनकी तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब अपनी वैनिटी वैन की फोटो फैन्स के बीच शेयर की है। फोटो में विद्या अपने डिसाइनर और दो अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में एक तरफ सभी ने मास्क लगा रखा है, लेकिन वहीं विद्या बिना मास्क के नजर आ रही हैं।
लॉकडाउन के बाद उनका फिर शूटिंग पर वापस आना सभी को पसंद आ रहा है। खुद तापसी भी खासा खुश नजर आ रही हैं। वैसे विद्या बालन से पहले तापसी पन्नू ने भी सोशल मीडिया पर अपनी वैनिटी वैन की फोटो शेयर की थी। फोटो में तापसी का तो सिर्फ हाथ नजर आ रहा था लेकिन उनका मेक अप मैन मास्क लगाए जरूर दिख रहा था।
बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स भी अब सोशल मीडिया अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। टीवी की दुनिया में भी हलचल तेज हो गई है। कई सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है तो कई ऐसे भी शोज हैं जिनके नए एपिसोड्स दिखने लगे हैं।





