विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज ने दर्शकों को किया निराश

आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आपको बीच-बीच में हंसाएगी
लखनऊ। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज आज यानी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विक्की कौशल की फिल्म बुरी नहीं है, लेकिन यह एक परफेक्ट रॉमकॉम फिल्म नहीं है। विक्की कौशल, तृप्ति डिमिरी और एमी विर्क की फिल्म प्रेडिक्टेबल और थोड़ी अजीब लग सकती है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आपको बीच-बीच में हंसाएगी, लेकिन कई जगह पर जोक्स सहीं ढंग से लैंड नहीं करते हैं। इस स्टोरी की शुरूआत एक केमियो से होती है। इसके बाद आपका इंट्रोडक्शन सलोनी बग्गा यानी तृप्ति डिमरी से होगी। सलोनी एक सेफ हैं जिसे नजरें मेराकी स्टार (शेफ्स के लिए आॅस्कर) पर होती हैं। सलोनी अपनी मां के कहने पर अलग-अलग शादियां अटेंड करती हैं ताकि उन्हें एक अच्छा लड़का मिल सके। इसके बाद, सलोनी की मुलाकात अखिल चड्ढा यानी विक्की कौशल से होती है। विक्की कौशल ने एक वेस्ट दिल्ली के लड़के का किरदार निभाया है। अखिल चड्ढा की करोल बाग में एक चाप की दुकान होती है। इसके बाद फिल्म में आप सलोनी और अखिल का रोमांस, शादी की पहली रात, रोमांस और फिर दोनों के बीच डायवोर्स की बातचीत होते देखेंगे। सलोनी को समझ आ जाता है कि अखिल और उसके सपने बहुत अलग हैं इसलिए वो अखिल से अलग हो जाती है। अखिल से अलग होने के बाद, सलोनी की मुलाकात गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) से होती है। गुरबीर पन्नू का किरदार शांत और शमीर्ला है। वो सलोनी को पसंद करता है। दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है जो नहीं होना चाहिए। फिल्म में कॉमेडी वहां से शुरू होती है जब 6 महीने बाद सलोनी को पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट है। सलोनी को इस बात का अंदाजा नहीं है कि बच्चे का पिता अखिल है या गुरबीर। फिर सलोनी को पता चलता है कि उसे ट्विंस हो रहे हैं और उसकी कोख में अखिल और गुरबीर दोनों की औलाद है। अब अखिल और गुरबीर इस चीज को साबित करने की होड़ में लग जाते हैं कि कौन बेहतर पिता है। बैड न्यूज के फर्स्ट हाफ को बहुत अच्छे तरीके से लिखा गया है, लेकिन सेकेंड हाफ की 30 मिनट को जबरदस्ती खींचे हुए लगते हैं। फिल्म के डायलोग्स की बात करें तो इन्हें मजेदार ढंग से लिखा गया है। वन लाइनर्स आपको जरूर हंसाएंगे। फिल्म का स्क्रीनप्ले स्मूथ है, लेकिन फिर भी फिल्म में कुछ कमियां हैं।सलोनी और अखिल की लव स्टोरी में डेप्थ की कमी है। वहीं, दोनों के बीच जरूरत से ज्यादा लवमेकिंग सीन आपको बोर कर सकते हैं। वहीं, दोनों के बीच केमेस्ट्री भी आपको अच्छी शायद अच्छी नहीं लगेगी। तृप्ति और एम्मी के बीच की कैमराडरी आपको फिर भी पंसद आ सकती है।
विक्की कौशल फिल्म में स्वैग लाते नजर आते हैं। बहुत सी जगहों पर विक्की कौशल ने फिल्म को अकेले ही हैंडल किया है। वहीं, तृप्ति डिमरी फिल्म में ज्यादातर जगह इरिटेटिंग नजर आई हैं। फिल्म में तृप्ति की परफॉर्मेंस आपको बहुत पसंद आनेवाली नहीं है। वहीं, एम्मी विर्क की कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खुश कर सकती है। इस फिल्म में कुछ ऐसे स्टीरियोटाइप है जिसे देखकर आपको लग सकता है कि अगर यह फिल्म में नहीं होते तो शायद अच्छा होता। इस फिल्म में आपको बॉलीवुड की और फिल्मों के रिफरेंस भी जरूर देखने को मिलेंगे। विक्की कौशल का तौबा-तौबा फिल्म के बेस्ट पार्ट में से एक है।

कलाकार-विक्की कौशल, एमी विर्क, तृप्ति डिमरी
निर्देशन-आनंद तिवारी
रेटिंग-2.5/5

RELATED ARTICLES

Asian Film Award: ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को बेस्ट फिल्म और शहाना को बेस्ट एक्ट्रेस का मिला अवॉर्ड

लॉस एंजिलिस। पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के खिताब के साथ ही फिल्म संतोष की अभिनेत्री शहाना...

मोनोकनी में अनुष्का सेन ने इंटरनेट पर ढाया कहर, समंदर किनारे दिए बोल्ड पोज, देखें फोटो

अनुष्का सेन इंस्टाग्राम फोटो (Anushka Sen Bold Photo) : टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन अक्सर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इन दिनों...

सिंगर एआर रहमान अस्पताल में भर्ती, पानी की कमी वजह से हुई थी समस्या

चेन्नई। संगीतकार ए आर रहमान को शरीर में पानी की कमी के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत...

Latest Articles