back to top

वसंत पंचमी : ज्ञानदात्री मां सरस्वती के आगे नतमस्तक हुए श्रद्धालु

लखनऊ। वसंत पंचमी पर शुक्रवार को सुबह से ही मां सरस्वती के पूजन का दौर शुरू हो गया। स्कूलों व कालेजों में ज्ञानदात्री मां सरस्वती का पूजन किया गया तो दूसरी ओर से मंदिरों में यज्ञ अनुष्ठान के साथ ही भंडारे का आयोजन हुआ। निराला नगर के श्रीराम कृष्णमठ में अध्यक्ष मुक्तिनाथा नंद ने मां के आह्वान के साथ पुष्पांजलि की। घसियारी मंडी के काली बाड़ी मंदिर में गौतम भट्टाचार्य व आरएन बोस की मौजूदगी में पूजन के साथ ही भंडारा हुआ। यहां रविवार को महिलाए सेतोल षष्ठी यानि बासी खाना खाती हैं। इस दिन सिल बट्टे की पूजा होती है और गोटा सेद्दों बनाया जाता है। पालक, बैगन, आलू, सेम, सकरकंदी, हरी मटर, बेर, साबुत उरद दाल सब एक साथ नमक डालकर एक बार बिना कल्छुल के बनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन सिलबट्टे और घर की महिलाओं को विश्राम देने के लिए ऐसा किया जाता है। सदर के हाता रामदास स्थित श्री शिव श्याम मंदिर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। गुरुजी ने बताया कि वसंत पंचमी पर मां फूलों से श्रृंगार किया गया। चौक के सोंधी टोला स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में उत्तम कपूर के संयोजन में भंडारा हुआ। बाबा नीब करौरी मंदिर में राम दरबार मंदिर का कार्य शुरू हुआ। मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रीरामचरितमानस पाठ का समापन हुआ। भंडारे के साथ समापन हुआ।

पूर्वी देवी एवं महाकालेश्वर मंदिर में हुई पूजा-अर्चना:
ठाकुरगंज स्थित पूर्वी देवी एवं महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित भगवान राम मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। संयोजक नरेश कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मौके पर मां सरस्वती का पूजन के साथ अनुष्ठान हुआ। इंदिरानगर सेक्टर-नौ स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन एवं हवन किया गया। कुर्सी रोड बजरंग विहार कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा अर्चना की गई।

भंडारे संग बंगाली क्लब में मां शारदा का पूजन:
बंगाली क्लब में अध्यक्ष अरुण बनर्जी की उपस्थिति में मां शारदा का पूजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने मां को पीले फूल, वस्त्र और भोज्य सामग्रियां अर्पित कीं। विवेक खंड के पानी टंकी पार्क में गोमती नगर सरस्वती पूजा समिति की ओर से मां शारदा का पूजन किया गया। ऐशबाग के साईं मंदिर में सुदर्शन समाज कल्याण समिति की ओर से मां सरस्वती का पूजन किया गया। मालवीय नगर स्थित सरस्वती पार्क में नवजागृति समिति की ओर से वसंत महोत्सव मनाया गया। बासंमंडी स्थित इस्कॉन मंदिर में मां सरस्वती का विशेष पूजन किया गया। इसके बाद हरे कृष्णा नाम संकीर्तन हुआ। शाम को फूलों की होली खेली गई। कुड़ियाघाट परशाम को वहां दीपदान किया गया। श्री शुभ संस्कार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त पांडेय ने बताया कि यह अनुष्ठान 2005 से किया जा रहा है। राजेन्द्र नगर स्थित दुर्गा मंदिर में वसंत पंचमी पर खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया। डालीगंज के मनकामेश्वर मठ मंदिर में महंत देव्यागिरि की अगुआई में विशेष आरती की गई। हनुमान सेतु मंदिर में गुरुकुल के बच्चों ने मां सरस्वती की अराधना की। अलीगंज के विध्यांचल देवी मंदिर में तहरी भोज हुआ।

पूजा अर्चना व हवन:
शास्त्री नगर के दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व हवन हुआ। कैंट दुर्गा पूजा समिति के मीडिया सचिव निहार डे के संयोजन में पूजन के साथ भंडारा हुआ। सरस्वती मां के सामने छोटे बच्चों का हाथे कोडी (पहली बार लिखना ) किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बादशाहनगर दुर्गा पूजा कमेटी के संयोजन में पूजन हुआ तो नरही में भी पूजन हुआ। विवाह के शुभ मुहूर्त के चलते देर शाम शादियां भी होंगी।

पूजन किया गया:
केजीएमयू में मां शारदालय में मां सरस्वती पूजन के अवसर पर वीसी ने दर्शन एवं पूजन कर पुष्प अर्पित किए और छात्र छात्राओं के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं। सरस्वती पूजा के उपरांत यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंग बिरंगी रंगोलियां भी बनाई गई।

शहर के चौराहों पर होलिका स्थापित
प्रहलाद के प्रतीक अरंड की डाल के साथ होलिका की स्थापना की गई। कृष्णानगर के सहसेबीर मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, चंदरनगर, आलमबाग सहित शहर में कई स्थानों पर पूजन और होलिका की स्थापना विधि विधान से की गई। मनकामेश्वर मंदिर में ज्ञान की देवी सरस्वती मां का पूजन किया गया। इसके साथ ही होलिका का खंभ भी मंदिर के पास चौक पर लगाया गया। खंभ स्थल को गेंदे के फूलों की रंगोली से आकर्षक रूप से सजाया गया था। 11 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ महंत देव्यागिरि ने खंब लगाया। मार्च की पूर्णिमा पर वहां होलिका दहन किया जाएगा। बाबा मनकामेश्वर महादेव का अभिषेक श्रृंगार कर उन्हें तहरी का भोग लगा कर उसका प्रसाद वितरण किया गया।

62 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार:
वंसत पंचमी के पावन पर्व पर शुक्रवार को श्री रामलीला समिति महानगर की ओर 49वां सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 62 बटुकों (बालकों) का यज्ञोपवित संस्कार कराया गया। उत्तराखंड के पंडित बंशीधर उप्रेती, आचार्य दिनेश उप्रेती, चंद्रशेखर त्रिपाठी आदि ने वैदिक विधि-विधान के साथ बालकों का संस्कार कराया। इस आयोजन पर समिति के उपाध्यक्ष दीपक पांडेय, अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, महासचिव हेम पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंत, मुख्य संयोजक गिरीश जोशी, हेमा जोशी, भारती पाण्डेय, रसना उप्रेती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

इस्कॉन मन्दिर में फूलों से हुआ शृंगार
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर सेक्टर एफ सुशांत गोल्फ सिटी में आज एकादशम (11वां) प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमे विशेष भक्त मंडली ने सुन्दर कीर्तन किया, भगवान का प्रथम पूजन व अभिषेक श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु (अध्यक्ष, इस्कॉन लखनऊ) द्वारा किया गया। भक्तो द्वारा बड़े ही उल्लास से भजन, नृत्य,भगवान की आरती एवं परिक्रमा की गयी’ साथ ही साथ फूलों से विशेष श्रंगार किया गया।
एकादशम प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव पर भगवत कथा में मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने बताया कि श्री श्री राधारमण बिहारी जी लखनऊ वासियों पर कृपा करने के लिए अर्चा विग्रह के रूप में आज ही के दिन प्रकट हुये थे, उनका यह प्राकट्य लखनऊ से सेवा लेने के लिए हुआ है, क्योंकि हम जिसकी सेवा करते हैं उससे उतना ही प्रेम करते हैं जैसे आम जीवन में व्यक्ति अपने माता-पिता की अपेक्षा अपने पुत्र-पुत्री की सेवा करता है, अर्थात व्यक्ति का प्रेम माता-पिता से अधिक बच्चों से होता है, इसी तरह जब हम भगवान की सेवा प्रेम भाव से करेंगे तो हमारा उनसे प्रेम होगा।
अंत मे मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने सभी लोगों से श्रीमद्भगवतगीता यथारूप स्वाध्याय, हरिनाम जप एवं श्री श्री राधारमण बिहारी जी की अधिक से अधिक प्रेम भाव से सेवा करने के लिए निवेदन किया, जिससे उनकी कृपा हम सबको प्राप्त हो। कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों हेतु स्वादिष्ट प्रसादम (भंडारा) का आयोजन किया गया।

परंपरा और रीति-रिवाज के साथ हुआ जनेऊ संस्कार
लखनऊ। देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, कल्याणपुर, लखनऊ के तत्वावधान में शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उत्तराखंड की परंपरा एवं रीति-रिवाज के अनुसार सामूहिक जनेऊ संस्कार का भव्य आयोजन बरसाना उपवन, कल्याणपुर, लखनऊ में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की कुमाऊनी वंदना जिसके बोल है दैनि है जये माँ सरस्वती। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व श्री हरीश चंद पंत (अध्यक्ष), दीवान सिंह अधिकारी (संयोजक), भरत सिंह बिष्ट (महासचिव), मंगल सिंह रावत (देवभूमि के संयोजक), मदन सिंह बिष्ट (अध्यक्ष), जगत सिंह राणा (महासचिव), एवं पूरन जीना सहित कार्यक्रम के प्रभारी पूरन चंद्र जोशी ने बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया।

केजीएमयू में मां सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन :
किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के शताब्दी लान प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ शारदालय में 112 वां माँ सरस्वती पूजन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति ने माँ सरस्वती के पवन स्वरुप के दर्शन एवं पूजन कर उन्हें पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बसन्त पंचमी माँ सरस्वती की अराधना का पर्व है, जो हमें ज्ञान, सद्बुद्धि, विवेक और यश पदान करती हैं। इस अवसर पर कुलपति ने छात्र छात्राओं के कार्यो की प्रशंसा की एवं शुभकामनायें दी ।
कार्यक्रम में सरस्वती पूजा के उपरांत यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चिकित्सक एवं एमबीबीएस व बीडीएस के छात्र छात्राओं समेत विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर पूरे प्रांगण को एमबीबीएस के छात्र छात्राओं द्वारा एमबीबीएस के छात्र छात्राओं के सहयोग से रंग बिरंगी रंगोली से सजाया गया।

पूजा संग सजी मनभावन रंगोली:
केजीएमयू में मां शारदालय में मां सरस्वती पूजन के अवसर पर वीसी ने दर्शन एवं पूजन कर पुष्प अर्पित किए और छात्र छात्राओं के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं। सरस्वती पूजा के उपरांत यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंग बिरंगी रंगोलियां भी बनाई गई।

RELATED ARTICLES

तिरंगे के रंग में रंगा शहर, रोशनी से नहाये बाजार व इमारतें

लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर शहर के बाजारों में रविवार को जबरदस्त रौनक दिखी। हर प्रमुख बाजार और प्रतिष्ठान में तिरंगा की रोशनी में नहाए...

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी सनातन संस्कृति एवं देशभक्ति की झलक

सामाजिक एकजुटता एवं स्मारिका विमोचन के साथ लक्ष्य जनकल्याण समिति का वार्षिक उत्सव सम्पन्न लखनऊ। सामाजिक एकजुटता एवं क्षेत्रीय विकास के संकल्प के साथ लक्ष्य...

प्रभात राठौर ने जीता मिस्टर लखनऊ का खिताब

मिस्टर एंड मिस लखनऊ का शानदार आयोजनदिव्यांग बच्चों और महिलाओं के उत्थान के लिये हुआ शोलखनऊ। प्रदेश के दिव्यांग बच्चों के उत्थान और प्रोत्साहन...

तिरंगे के रंग में रंगा शहर, रोशनी से नहाये बाजार व इमारतें

लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर शहर के बाजारों में रविवार को जबरदस्त रौनक दिखी। हर प्रमुख बाजार और प्रतिष्ठान में तिरंगा की रोशनी में नहाए...

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी सनातन संस्कृति एवं देशभक्ति की झलक

सामाजिक एकजुटता एवं स्मारिका विमोचन के साथ लक्ष्य जनकल्याण समिति का वार्षिक उत्सव सम्पन्न लखनऊ। सामाजिक एकजुटता एवं क्षेत्रीय विकास के संकल्प के साथ लक्ष्य...

प्रभात राठौर ने जीता मिस्टर लखनऊ का खिताब

मिस्टर एंड मिस लखनऊ का शानदार आयोजनदिव्यांग बच्चों और महिलाओं के उत्थान के लिये हुआ शोलखनऊ। प्रदेश के दिव्यांग बच्चों के उत्थान और प्रोत्साहन...

उत्तरायणी कौथिग : माही पाणि जी ज्यू तेरो मेरो हो…

उत्तरायणी कौथिग 2026 (रजत जयंती वर्ष)- बारहवां दिनलखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में उत्तराखण्ड से आए ओहो...

यूपी महोत्सव : अर्पण नहीं समर्पण चाहूं…

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन लखनऊ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यूपी महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल, जानकीपुरम विस्तार,लखनऊ में...

हज यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आपातकालीन बटन वाला विशेष ‘बैंड’ दिया जाएगा : दानिश अंसारी

बलिया । उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने रविवार को कहा कि इस वर्ष हज यात्रियों को हाथ में...