लखनऊ। वेलेंटाइन वीक के दौरान चॉकलेट डे के बाद प्रेमी जोड़ों ने टेडी डे मनाया। वेलेंटाइन वीक में इस दिन टेडी बीयर उपहार में देकर प्यार का इजहार करने का रिवाज है। गिफ्ट आइटम की दुकानों में टेडी बियर खरीदनेवालों की भीड़ लगी रही। हर साल 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। आपस में मिलनेवालों ने एक-दूसरे को टेडी बियर उपहार में दिया वहीं दूर-दराज से प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर टेडी डे की बधाई देकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। वाट्सएप, फेसबुक आदि पर शेरो-शायरी के माध्यम से भी खूब बधाइयां दी गईं। साथ ही टेडी बियर की तस्वीरों पर लिखी बधाइयों को भेजने का सिलसिला भी चलता रहा।
टेडी डे पर बजारों में खूब चहल-पहल दिखायी दी। वेलेंटाइन वीक के बाकी दिनों की तरह ही कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं अगर आप टेडी डे पर अपने पार्टनर से दूर हैं और दिल की बात कहना चाहते हैं तो फिर चिंता करने की जरूरत नहीं है, कुछ खूबसूरत मैसेज और शायरी के जरिए भी विश कर सकते हैं। क्योंकि मोहब्बत जैसे खूबसूरत रिश्ते को बरकरार रखने के लिए अपने पार्टनर के जज्बात समझना बेहद जरूरी होता है। उनकी छोटी-छोटी जरूरतें और बेशकीमती भावनाओं का ख्याल रखना किसी भी रिश्ते की सफलता की बुनियाद होती है। सात से 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक के अलग-अलग दिन अलग-अलग डे के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत सात फरवरी को रोज डे, आठ को प्रपोज डे, नौ को चॉकलेट डे, दस को टेडी डे, 11 को प्रॉमिस डे, 12 को हग डे, 13 को किस डे मनाने के बाद 14 को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है।
फूलों ने महकाया दोस्ती का दामन
वेलेंटाइन डे के टैडी डे पर गुलाब के फूलों ने दोस्ती का दामन महकाया। सफेद, पीले और लाल गुलाबों से लोगों ने एक-दूसरे को वेलेंटाइन डे पर बधाई दी। सफेद गुलाब देकर जहां युवाओं ने सारे पुराने गिले शिकवे भुला दिए, वहीं पीले गुलाब से नए दोस्त बनाए। एक ऐसा इंसान जिसकी खुशी को वह अपनी खुशी और गम को अपना गम समझते हैं को उन्होंने लाल गुलाब देकर बताया कि वह उनकी जिंदगी में एक ऐसा स्थान रखता है जिसकी जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता। इस दिन युवाओं ने एक दूसरे को तोहफे भी दिए। गिफ्ट गैलरियों में तोहफे खरीदने वालों की खासी भीड़ देखने को मिली। युवाओं ने अपने-अपने दोस्तों के लिए खास तोहफे खरीदे। कुछ ने टेडी बियर खरीदे तो कुछ ने दिल की शक्ल के खिलौने। कई ने तो अपने चाहने वालों के लिए सोने के ब्रास्लेट देकर अपने प्यार का इजहार किया। चाकलेट की बिक्री भी शहर में काफी हुई। तोहफा कितना भी मंहगा क्यों न हो अगर इस दिन फूल और उसके साथ अगर चाकलेट न दिया जाए तो वेलेंटाइन डे अधूरा माना जाता है।
बजट फ्रेंडली गिफ्ट की बिक्री ज्यादा
इंदिरानगर गिफ्ट शाप के संचालक शिवम ने बताया कि वेलेंटाइन वीक में हर प्रकार के गिफ्ट डिमांड में रहते हैं। ऐसे में कम कीमत वाले गिफ्ट लोग खूब पसंद करते हैं। इनकी कीमत पांच सौ से लेकर 1500 रुपये के बीच रहती है। इसमें लव बर्ड्स, मूर्ति, फोटो फ्रेम, छोटे टेडी बीयर, सजावट में काम आने वाले गिफ्ट, घड़ी, टेबल लैंप, लड़का-लड़की का स्कल्पचर आदि आइटम खूब पसंद किए जाते हैं। यह सभी की जेब के लिए बजट फ्रेंडली रहते हैं।
ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट हैम्पर्स
चाकलेट शाप के संचालक गौरव ने बताया कि वेलेंटाइन वीक के लिए स्पेशल गिफ्ट हैम्पर्स की डिमांड रहती है। ऐसे में हम कस्टमाइज्ड चाकलेट गिफ्ट हैम्पर्स भी उपलब्ध करवाते हैं। इसमें दिल के आकार व अन्य प्रकार की चाकलेट पैक करके एक गिफ्ट हैम्पर तैयार करते हैं। सभी गिफ्ट हैम्पर की कीमत अलग-अलग होती है, जो दो सौ रुपये से लेकर 2500 रुपये तक पहुंच जाती है। कस्टमर की मांग पर अलग-अलग रेंज के गिफ्ट हैम्पर भी उपलब्ध करवा दिए जाते हैं।
फूलों की दुकानों पर दिखी भीड़
वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर फूलों का बाजार गुलजार नजर आया। चौक के फूल कारोबारी मोहम्मद इसरार ने बताया कि शादी के सीजन में यूं तो गुलाब की मांग वैसे ही बनी रहती है, लेकिन वेलेंटाइन डे होने के कारण गुलाब की मांग और बढ़ जाती हैए जिसके कारण इनके दामों में खासा उछाल आ जाता है। उन्होंने बताया कि गुलाब की गड्डी 900 से हजार रुपये में है। इसमें 50 फूल होते हैं। उन्होंने बताया कि फुटकर बाजार में एक गुलाब का फूल 30 रुपये से 50 रुपये तक बिक रहा है।
कैसे हुई टेडी डे की शुरूआत:
प्रचलित कहानियों के अनुसार, 14 नवंबर 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी के एक जंगल में शिकार करने गए थे। कहा जाता है कि थियोडोर शिकार के बेहद शौकीन थे। 14 नवंबर के दिन उनके साथ उनका सहायक होल्ट कोलीर भी मौजूद था। जंगल में कुछ समय टहलने के बाद दोनों की नजर एक काले रंग के घायल भालू पर पड़ी। इधर, भालू को देखते ही सहायक कोलीर ने बिना देरी किए उसे पेड़ से बांध दिया और राष्ट्रपति से जानवर को गोली मारने की अनुमति मांगने लगा। हालांकि, भालू को घायल अवस्था में देखकर राष्ट्रपति उसे मारने की हिम्मत न कर सके, रूजवेल्ट का दिल पिघल गया और उन्होंने जानवर की हत्या करने से मना कर दिया।
प्यार और विश्वास का प्रतीक प्रॉमिस डे आज
![](https://voiceoflucknow.com/wp-content/uploads/2025/02/promice-day.jpg)
लखनऊ। प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से कुछ न कुछ वादा करते हैं। कहा जाता है कि प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप काफी मजबूत होता है। ऐसे में कपल्स इस दिन को काफी खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं।
प्रोमिस डे पर कपल अपने रिश्तों को लेकर कई चीजों के बारे में प्रॉमिस करते हैं। प्रॉमिस का काफी बड़ा महत्व होता है। अगर कोई व्यक्ति आपसे कुछ प्रॉमिस करता है तो जब वह उस प्रॉमिस को तोड़ता है तो उसे आपकी याद आती है। अगर वो गलत कर रहा होता है तो भी वो आपको याद करके कुछ गलत नहीं करेगा। ऐसा माना जाता है कि प्रॉमिस करने से विश्वास और रिश्ता दोनों ही मजबूत होते हैं। ऐसे में हमें कभी भी किसी का प्रॉमिस नहीं तोड़ना चाहिए। वैसे को पूरा वैलेंटाइन वीक ही कपल्स के लिए बेहद खास होता है लेकिन प्रॉमिस डे का विशेष महत्व होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को गिफ्ट दें और उसे कभी न तोड़ें। आप अपने पार्टनर को कोई महंगा तोहफा देने की बजाय कोई ऐसा वादा करें, जिससे आप दोनों का रिश्ता और मजबूत हो। प्रोमिस को पूरा करने से कपल्स के रिलेशनशिप में और ज्यादा प्यार बढ़ता है।
पार्टनर से सिर्फ वादे न करें, बल्कि इस दिन को खास बनाएं ताकि उन्हें ये दिन और आपके किए वादे हमेशा याद रहें। इसके लिए आप अपने वादों को एक सुंदर कार्ड या लेटर में लिखकर दे सकते हैं। कोई कोई पर्सनलाइज्ड गिफ्ट दें, जैसे एक प्रॉमिस बुक जिसमें आप अपने प्यार भरे वादे लिखें। इसके अलावा किसी खास जगह पर जाकर या घर पर एक रोमांटिक सेटअप बनाकर ये वादे करें। अपने रिश्ते की पुरानी यादों को एक कोलाज में सजा कर साथ में नए वादे करें।